सुनील फौजी को देर रात जमानत के बाद मिली जेल से रिहाई, समर्थकों में खुशी का माहौल
Sunil Fauji released from jail after late night bail, atmosphere of happiness among supporters
Panchayat 24 : किसान नेता और अधिवक्ता सुनील फौजी को शुक्रवार देर शाम पुलिस तथा प्रशासन ने जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया। सुनील फौजी कागजी कार्रवाई के बाद लगभग 8:30 बजे लुक्सर स्थित जिला कारागार से बाहर आए। जेल के बाहर उनके परिजन और समर्थक बड़ी संख्या में थे। सुनील फौजी की रिहाई के बाद किसानों और उनके समर्थकों में खुशी का माहौल हैं। यहां से वह अपने गांव चिटेहरा पहुंचेंगे।
बता दें कि सुनील फौजी की जिस तरह से पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई थी उसके बाद लोगों में रोष था। उनकी गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी, जिला दीवानी तथा फौजदारी बार एसोसिएशन और किसान संगठनों ने पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की थी। सभी ने एक सुर में सुनील फौजी की रिहाई की मांग की थी। समाज वादी पार्टी और जिला बार एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा थ।
भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के द्वारा किसान नेता सुनील फौजी की जल्द रिहाई की मांग करते हुए ऐलान किया था यदि पुलिस तथा प्रशासन उनकी रिहाई नहीं करता है तो बड़ा किसान आन्दोलन किया जाएगा। पुलिस तथा प्रशासन किसी भी कीमत पर जिले में इस मामले को लेकर बड़ा किसान आन्दोलन खड़ा करना नहीं चाहता है। इसके बाद कहीं न कहीं पुलिस तथा प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपने रूख में नरमी बरती।जिसके बाद जमानत के बाद सुनील फौजी की जेल से रिहाई हुई।
वहीं रिहाई के बाद सुनील फौजी ने अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि डीएमआईसी को लेकर कोर्ट में किसानों का पक्ष मजबूती से रखा जाएगा। कोर्ट में अपना पक्ष रखने के बाद किसान आगे की रणनीति पर 15 अगस्त के बाद बैठक कर विचार करेंगे। बता दें कि पल्ला गांव में गंगाजल प्रोजेक्ट तथा डीएमआईसी प्रोजेक्ट के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान डब्ल्यूटीसी (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) पर पिछले सात महीने पर धरने पर बैठे हुए थे।
दो दिन पूर्व प्राधिकरण ने पुलिस बल की मदद से किसानों को जबरन डब्लयूटीसी से उठा दिया। इसके साथ ही किसानों का सात महीने से चला आ रहा धरना प्रदर्शन भी समाप्त हो गया। इसी सिलसिले में पुलिस ने सुनील फौजी को उस समय गिरफ्तार कर लिया था जब वह ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल से अपनी पत्नी का उपचार कराकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ अभद्रता तथा धक्कामुक्की की थी।