उत्तर प्रदेश

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर सबसे बड़ी खबर : राहुल अवाना होंगे समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार, Panchayat 24 की खबर पर लगी मुहर

Biggest news on Gautam Buddha Nagar Lok Sabha seat: Rahul Awana will be Samajwadi Party candidate, Panchayat 24's news confirmedर लोकसभा सीट पर सबसे बड़ी खबर : राहुल अवाना होंगे समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार, Panchayat 24 की खबर पर लगी मुहर

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्‍याशी बदल दिया है। समाजवादी पार्टी ने डॉ महेन्‍द्र नागर के स्‍थान पर राहुल अवाना को प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है। बता दें कि पिछले कुछ समस से समाजवादी पार्टी में प्रत्‍याशी बदले जाने की अटकलें चल रही थी। पंचायत 24 लगातार इस पर खबर प्रकाशित कर रहा था। हालांकि गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के स्‍थानीय नेता इस बात से इंकार कर रहे थे। इनके द्वारा डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को पार्टी प्रत्‍याशी बनाए जाने की बात कही जा रही थी। लेकिन बुधवार को समाजवादी पार्टी ने छठवी सूची में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी उम्‍मीदवार डॉ महेन्‍द्र नागर को बदलकर राहुल अवाना को प्रत्‍याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्‍व के इस फैसे से पंचात 24 की खबर पर मुहर लग गई है।

Related Articles

Back to top button