महिला ने कहा मैंने बहन बनकर मांगी मदद, हेड कांस्टेबल ने कहा मेरे साथ रूम शेयर करो, मैं सब ठीक कर दूंगा
The woman said that I asked for help as a sister, the head constable said, share the room with me, I will fix everything
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने हेडकांस्टेबल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि उसने शांति भंग के आरोप में पकड़े गए पति को छुड़ाने के लिए हेडकांस्टेबल से बहन बनकर मदद मांगी थी। लेकिन उसने मुझसे पूछा क्या मेरे साथ रूम शेयर कर सकती हो ? मैं सब ठीक कर दूंगा। महिला ने हेडकांस्टेबल को फटकार लगाई और कहा कि मैं तुम्से बहन बनकर एक भाई के नाते मदद मांग रही हूं। मामला ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक बंगाली दम्पत्ति रहती है। बीते शुक्रवार को पड़ोसियों से विवाद के बाद पुलिस पुरूष को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर ले गई। टिवटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए महलिा ने कहा कि शहर में वह अकेली थी। पति को छुड़ाने के लिए उसकी मदद के लिए कोई नहीं था। उसने एक थाने के एक हेडकांस्टेबल (मुंशी) से बहन बनकर मदद मांगी। उसने मदद का आश्वासन भी दिया। पुलिस महिला को थाने से मजिस्ट्रेट के पास पेश करने के लिए ले जा रही थी। महिला को अपने फ्लेट से कुछ आवश्यक दस्तावेज लेने थे। हेडकांस्टेबल ने महिला को अपने साथ गाड़ी में बिठा लिया। पीडिता का कहना है कि रास्ते में पुलिसकर्मी ने उससे कहा कि क्या यदि वह मेरे साथ रूम शेयर करेगी तो वह सबकुछ ठीक कर देगा। इस पर पीडिता ने उसे डाटते हुए कहा कि वह उसकी बहन जैसी हैं। पीडिता कार नीचे उतर गई। पीछे उसके किसी परिचित की कार आ रही थी जिसमें बैठकर वह फ्लेट पर पहुंची। पति को जमानत मिलने पर पीडिता ने पुलिस में मामले की शिकायत की है।
मामले की जांच शुरू
डीसीपी सेंट्रल हरीश चन्दर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच एसीपी-3 ग्रेटर को सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।