शॉर्ट सर्किट से डेयरी में लगी आग, झुलस गए दर्जन भर दुधारू पशु, कई की हालत गंभीर
Fire broke out in dairy due to short circuit, dozens of milch animals got burnt, condition of many is critical
Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र के कैमराला गांव में सोमवार दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण एक दूध की एक डेयरी में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देखकर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से कई दुधारू पशु सहित कुल 11 पशु गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पशु चिकित्सक मौके पर पहुंच गए। सभी पशुओं को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। मुख्य पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंच गए। चार दुधारू पशुओं की हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला ?
एडवोकेट विजय भाटी ने बताया कि कैमराला गांव निवासी मानसिंह परिवार सहित गांव में रहते हैं। वह पेशे से एक किसान है। गांव में ही दूध की डेयरी चलाते हैं। डेयरी में कई भैंसें तथा अन्य पशु रहते हैं। सोमवार को मकान की बिजली की लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। 9 भैंस और दो भैंसा सहित कुल 11 पशु आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। सूचना पाकर बोड़ाकी पशु चिकित्साल्य के पशु चिकित्सा अधिकारी चंद्रभान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कई पशुओं के आग की चपेट में आने की खबर मिलते ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पशु चिकित्सा विभाग ने उपजिलाधिकारी दादरी को घटना की रिपोर्ट तैयार कर भेज दी है।,