अंतर्राष्ट्रीय

देश पर गंभीर संकट : उग्र भीड़ ने राष्‍ट्रपति भवन पर किया कब्‍जा, जान बचाकर भागे राष्‍ट्रपति

Serious crisis on the country: Furious mob occupied Rashtrapati Bhavan, President ran away after saving his life

Panchayat 24 : दीवालिया हो चुका श्रीलंका बुरे दौर से जूझ रहा है। राष्‍ट्रपति के इस्‍तीफे की मांग को लेकर अड़े आंदोलनकारी शनिवार को हिंसक हो गए और राष्‍ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास में घुस गए। उग्र भीड ने जमकर तोड़ फोड़ की। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए शुक्रवार को ही देश में कर्फ्यू लगा दिया गया था। सेना को भी पूरी तरह सतर्क किया गया था। लेकिन उग्र प्रदर्शनकारियों ने राष्‍ट्र्र्र्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास का रूख किया। इस दौरान सुरक्षाबलों से भी उनका टकराव हुआ। इस दौरान 10 से भी अधिक आन्‍दोलनकारी घायल हो गए। सभी घायलों का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो राष्‍ट्रपति गोटबाया राजपक्षे परिवार सहित भाग निकले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोटबाया देश छोड़कर भागने की फिराक में हैं।

प्रधानमंत्री ने बुलाई आपत बैठक

वर्तमान प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने हालात पर चर्चा के लिए पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई है। उन्‍होंने स्‍पीकर से आपतकालीन सत्र बुलाने का आग्रह किया है। एसएलपीपी के 16 सांसदों ने भी राष्‍ट्रपति को पत्र लिखकर इस्‍तीफा देने का आग्रह किय है। बता दें कि बीती 11 मई को तत्‍कालीन प्रधानमंत्री महिन्‍द्र राजपक्षे परिवार सहित देश छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री बनाया गया था।

सत्‍ताधारी पार्टी से जुड़े लोगों को भी बनाया जा रहा है निशाना

राष्‍ट्रपति के आवास को अपने कब्‍जे में ले चुकी भीड़ के मन में राष्‍ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के प्रति इतना गुस्‍सा है कि उन्‍होंने सांसद रजिता सेनारत्‍ने के घर पर भी हमला किया था। बता दें कि आन्‍दोलनकारियों की इस भीड़ में सभी सरकार विरोधी लोग शामिल हैंं। इनमें राजनीतिक दल, सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक नेता, छात्र, किसान, मछुआरे और चिकित्‍सकों सहित सरकार विरोधी समूह शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारी राष्‍ट्र्र्र्रपति से जुड़े लोगों को भी निशाना बना रहे हैं।

ऐसी ही एक घटना बीती 19 मई को उस समय घटी जब प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने सत्‍ताधारी पार्टी एसएलपीपी के सांसद अमराकीरथी अमराकोला की गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी से भीड़ पर गोलियां चलाई गई। भीड़ उग्र हुई तो सांसद गाड़ी से निकलकर एक इमारत में छिप गए। भीड़ ने इमारत को भी घेर लिया। जब सांसद को लगा कि भीड़ से बचना संभव नहीं है तो उन्‍होंने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्‍त कर ली।

गोटा गो गामा और गोटा गो होम के नारों से गूंज रहा श्रीलंका

आन्‍दोलनकारी भीड़ लगातार सरकार विरोधी आन्‍दोलन चला रही हे। राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्‍तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही भीड़ गोटा गो गामा और गोटा गो होम के नारे लगा रही हैं। श्रीलंका की सड़कों पर यही नारे गूंज रहे हैं। गामा का श्रीलंका की भाषा सिंहली में मतलब है गांव। अर्थात भीड़ राष्‍ट्रपति गोटाबा राजपक्षे को इस्‍तीफा देकर अपने गांव, अपने घर चले जाने के लिए कह रहे हैं। वहीं, राष्‍ट्रपति भवन को कब्‍जे में करने के बाद भीड़ ने यहां जमकर उत्‍पात मचाया। मीडिया में आ रही तस्‍वीरों में देखा जा सकता है कि भीड़ राष्‍ट्रपति भवन में रखे सामान को तोड़ फोड़ कर रही है। स्‍वीमिंग पूल में आन्‍दोलन कारी छलांग लगा रहे हैं।

आस्‍ट्रेलिया श्रीलंका मैच पर भी संकट

आन्‍दोलन कारी गॉल में चल रहे श्रीलंका आस्‍ट्रेलिया क्रिकेट मैच के स्‍टेडियम के बार भी पहुंच गए हैं। ऐसे इस क्रिकेट मैच पर भी संकट के बाद मंडराने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आन्‍दोलनकारियों के साथ पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी हैं।

 

Related Articles

Back to top button