दादरी विधानसभा

बिजली चोरी के खिलाफ कई स्‍थानों पर छापेमारी : एनपीसीएल ने लगाया 49 लाख का जुर्माना, 26 मामले किए दर्ज, जानिए कैसे विद्युत विभाग को दिया जा रहा था धोखा ?

Raids at many places against electricity theft: NPCL imposed a fine of Rs 49 lakh, registered 26 cases, know how the electricity department was being cheated?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में बिजली आपूर्ति करने वाली विद्युत कंपनी एनपीसीएल ने बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को अभियान शुरू किया। विद्युत कंपनी की कई टीमों ने एक साथ कई गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस को कई स्‍थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। कंपनी ने कुल 26 मामले दर्ज करते हुए 29 लाख का जुर्माना भी लगाया है। बिजली चोरी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ एनपीसीएल प्रबंधन की ओर से एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन गौताम बुद्ध नगर में एफआईआर दर्ज की गई है।

क्‍या है पूरा मामला ?

एनपीसीएन के पीआरओ मनोज झा के अनुसार एनपीसीएल ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एनपीसीएल की ओर से गठित विशेष टीमों ने जलपुरा, घोड़ी बछेड़ा, सूरजपुर, सैनी, कासना, अमरपुर, जगनपुर, बिलासपुर और सेक्टर 36 में भी कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस अभियान में 114 किलोवाट लोड की बिजली चोरी पकड़ी गई और 49 लाख का जुर्माना लगाया गया।

जलपुरा गांव में पांच मंजिला अपार्टमेंट में पकड़ी गई बड़ी बिजली चोरी

मनोज झा के अनुसार कार्रवाई के दौरान बिजली चोरी का सबसे बड़ा मामला जलपुरा गांव सामने आया। यहां निगरानी विभाग की टीम ने एक 5 मंजिला अपार्टमेंट में 33 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। जलपुरा गांव में स्थित गौरिक ग्रीन होम्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित इस अपार्टमेंट के मालिक सुबोध भाटी और देवराज है। निगरानी विभाग की टीम ने जांच में पाया कि यहां एनपीसीएल की एलटी लाइन से अवैध तार जोड़कर अपार्टमेंट में लगे पैनल के माध्यम से पूरे अपार्टमेंट के लिए बिजली चोरी की जा रही थी। जांच में पता चला कि सुबोध भाटी ने अपार्टमेंट से 2 किलोमीटर दूर स्थित ऐमनाबाद गांव में अपने नाम पर जारी बिजली कनेक्शन का मीटर अवैध तरीके से लाकर यहां लगाया हुआ था। इससे स्‍थानीय लोगों और बिजली कंपनी को भ्रमित किया जा रहा था। एनपीसीएल की विजिलेंस टीम ने कार्रवाई के दौरान अपार्टमेंट के मालिकों पर विद्युत अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज कराकर 13 लाख 30 हजार का जुर्माना लगाया है।

Related Articles

Back to top button