दादरी विधानसभा

भाजपा के नवनियुक्‍त दादरी नगर अध्‍यक्ष राजीव सिंघल का स्‍वर्णकार समाज ने किया स्‍वागत

Swarnakar Samaj welcomed the newly appointed Dadri Nagar President of BJP Rajeev Singhal.

Panchayat 24 : भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजीव सिंघल को दादरी नगर अध्‍यक्ष बनाए जाने पर स्‍वर्णकार समाज द्वारा उनके सम्‍मान में एक स्‍वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गाय। समाज की ओर से गौतम बुद्ध नगर भाजपा का भी आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठन में मौका मिलने से भाजपा को मजबूती मिलेगी।

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर भाजपा ने तीनों विधानसभाओं के मण्‍डलाध्‍यक्षों के नामों की घोषणा की गई है। इस बार पार्टी ने दादरी नगर अध्‍यक्ष पद पर सोमेश गुप्‍ता के स्‍थान पर राजीव सिंघल को मौका दिया है। राजीव सिंघल लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं। मंगलवार को दादरी अयोध्‍यागंज में राजीव सिंघल को पार्टी द्वारा नगर अध्‍यक्ष की जिम्‍मेवारी सौपें जाने के उपलक्ष में स्‍वर्णकार समाज की ओर से एक स्‍वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्‍वर्णकार समाज के नगर अध्‍यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दादरी नगर अध्‍यक्ष पद पर राजीव सिंघल का चयन करके सामान्‍य कार्यकर्ता का सम्‍मान किया है। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए राजीव सिंघल ने कहा कि वह पार्टी नेतृत्‍व द्वारा सौंपी गई जिम्‍मेवारी पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। नगर के सर्वसमाज के हित में वह काम करेंगे। उन्‍होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से आशीर्वाद प्राप्‍त किया। इस मौके पर स्वर्णकार समाज के राम कुमार वर्मा, भुजेंद्र वर्मा, किशन वर्मा, अशोक वर्मा, जसपाल वर्मा, राजकुमार वर्मा, नरेश वर्मा ,रवि वर्मा, ईश्वर वर्मा, दिनेश वर्मा, आलोक वर्मा, दीपक वर्मा ,अनिल वर्मा, सुनील वर्मा ,सचिन वर्मा, नितिन वर्मा, अमन वर्मा, अमित वर्मा, बाबूराम वर्मा, प्रिंस वर्मा, कपिल वर्मा, योगेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, राहुल वर्मा, नीरज वर्मा, रोबिन वर्मा, अंकुर वर्मा, वंश वर्मा, सोनू वर्मा, रवींद्र वर्मा अनिल गर्ग, जगभूषण गर्ग, राजेश गोयल, लोकेश शर्मा, जय शिव शर्मा, अमित जैन और यश वर्मा कुणाल वर्मा, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button