निरीक्षण में गैर हाजिर मिले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिए किया लाइन हाजरि, विभागीय जांच के आदेश
Traffic policemen found absent during inspection were punished: Police Commissioner Lakshmi Singh ordered line attendance, departmental inquiry

Panchayat 24 : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में गैर हाजिर मिले 28 यातायात कर्मियों पर गाज गिरी है। पुलिस कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से सभी यातायात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, डीसीपी यातायात और सहायक पुलिस आयुक्त से अपने क्षेत्र में उपस्थित नहीं मिलने पर जवाब मांगा है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सोमवार सुबह यातायात पुलिस के डयूटी प्वाइंट्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 9ः30 से 11ः00 बजे के बीच लिंक स्टेडियम चौक, राय रेजिडेंसी, अट्टा चौक, एडोब चौक, सेक्टर-49, 100, 105 और 107 चौक आदि डयूटी प्वाइंट पर यातायात कर्मी उपस्थित नही मिले। मामले पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस कमिश्नर ने 6 उपनिरीक्षक, 15 हैड कांस्टेबल और 7 आरक्षियों को डयूटी से गैरहाजिर होने एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इसके अतिरिक्त डीसीपी यातायात और सहायक पुलिस आयुक्त पवन कुमार और राजीव कुमार गुप्ता को समय 10ः24 तक अपने क्षेत्र में उपस्थित नही मिलने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। ड्यूटी प्वाइंट से गैर हाजिर पाए गए पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच एसीपी सुधीर कुमार को सौंपी गई है।