उत्तर प्रदेश

दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने विधानसभा में उठाई क्षेत्र की बड़ी समस्‍याएं, लाखों लोगों को होगा लाभ

Dadri MLA Tejpal Singh Nagar raised major problems of the area in the assembly, lakhs of people will benefit.

Panchayat 24 : दादरी विधायक तेजपाल सिंह ने विधानसभा में क्षेत्र की बड़ी समस्‍याओं को विधानसभा के पटल पर रखा। इन समस्‍याओं के हल होने से दादरी विधानसभा के लाखों लोगों के साथ नोएडा और जेवर विधानसभा के किसानों को भी लाभ होगा। विधायक तेजपाल सिंह नागर साल 2024-25 के समर्थन में बोलते हुए रखी। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश सरकार का यह बजट एक ट्रिलियन की अर्थव्‍यवस्‍था की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम सौभाग्‍यशाली है कि लगभग पांच सौ सालों बाद श्रीराम मंदिर हमारे सामने बन रहा है। आज हर सनातनी गौरवान्वित है। एक तरफ जहां विश्‍व की कई बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाएं चुनौतियों का सामना कर रही है। वहीं, भारत की अर्थव्‍यवस्‍था लगातार आगे बढ़ रही है। जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की दिशा एवं दशा बदलेगी।

किसानों की समस्‍या शीघ्र हो समाधान

विधायक तेजपाल सिंह ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में किसानों का मुद्दा अहम समस्‍या है। जिले के तीनों प्राधिकरणों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक विकास में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की लंबित समस्‍याओं का यथा शीर्घ समाधान हो। दरअसल, जिले में वर्तमान में किसान आन्‍दोलन चल रहे हैं। वीरवार को किसानों ने दिल्‍ली के लिए कूच कर संसद के घेराव के लिए सड़कों पर उतरे थे। हालांकि पुलिस एवं प्रशासन के कड़े बंदोबस्‍त के कारण किसानों को दिल्‍ली बॉर्डर से पूर्व ही रोक लिया गया। शाम को आला अधिकारियों के साथ किसानों की बैठक हुई थी। बता दें कि वीरवार को जेवर विधायक धीरेन्‍द्र सिंह ने भी जिले में किसानों की समस्‍याओं के हल के लिए विधानसभा के पटल पर हाई लेवल कमेटी बनाने की मांग की थी। जिसमें विधायक और मंत्री शामिल हो।

गंगाजल की आपूर्ति की समस्‍या 

ग्रेटर नोएडा में गंगाजल आपूर्ति महत्‍वपूर्ण विषय है। काफी प्रयासों के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सकारात्‍मक दिशा में आगे बढ़ा है। इसके बावजूद ग्रेटर नोएडा का बहुत बड़ा क्षेत्र अभी भी गंगाजल आपूर्ति से वंचित है। इसमें ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट जैसा अहम हिस्‍सा प्रमुख है। लोगों की जल आपूर्ति की समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए दादरी विधायक ने गंगाजल आपूर्ति की समस्‍या को सदन के पटल पर रखा।

दादरी एनटीपीसी मार्ग का चौड़ीकरण 

दादरी एनटीपीसी मार्ग जिले को हापुड़ की धौलाना तहसील से होते हुए एनएच-24 से जोड़ने वाले दादरी एनटीपीसी मार्ग की हालत जर्जर है। वहीं, यह एक सिंगल लाइन सड़क है। दादरी विधायक ने विधानसभा में दादरी एनटीपीसी मार्ग के चौड़ीकरण की मांग भी रखी। इस मार्ग के चौड़ा होने से हापुड़, पिलखुआ, धौलाना तथा एनटीपीसी के आसपास के लोगों को दादरी, नोएडा और ग्रेटर नोएडा तथा दिल्‍ली आने जाने में लाभ होगा।

दादरी नगर में सीवर की व्‍यवस्था

गौतम बुद्ध नगर जिले की एक मात्र नगरपालिका दादरी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्‍ली के करीब होने के कारण यहां पर जनसंख्‍या घनत्‍व तेजी से बढ़ रहा है। दादरी नगर मध्‍यमवर्गीय परिवारों की प्रमुख पसंद बन चुका है। लेकिन नगर में जल निकासी और सीवर की समस्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। तेजपाल सिंह नागर ने विधानसभा में दादरी नगर में सीवर लाइन बिछवाने की मांग रखी।

Related Articles

Back to top button