उत्तर प्रदेश भाजपा मण्डल अध्यक्ष चुनाव : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कह दी बड़ी बात, ऐसे होगा मण्डलाध्यक्षों का चुनाव
Uttar Pradesh BJP Mandal President Election: BJP State President Bhupendra Chaudhary said a big thing, election of Mandal President will be like this

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव से पूर्व उत्तर प्रदेश भाजपा में जिला इकाइयों और मण्डलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने इस मामले में बड़ी बात कह दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने बता दिया है कि मण्डलाध्यक्षों का चुनाव किस तरह से होगा ? इस प्रक्रिया में विधायकों और सांसदों की क्या भूमिका होगी ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा है कि विधायकों और सांसदों की मर्जी से जिले में मण्डलाध्यक्षों का चुनाव नहीं होगा। ऐसा नहीं होगा कि सांसद और विधायक जिन लोगों के नाम की सूची देंगे उनको मण्डलाध्यक्ष बनाया जाएगा। मण्डलाध्यक्षों को बदलने के लिए विधायकों और सांसदों की राय ली जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा कि मण्डलाध्यक्षों और जिला टीम में कोई भी बदलाव विधायकों और सांसदों की सलाह से किया जाएगा। स यह बात भूपेन्द्र चौधरी ने सोमवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में कहीं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के चुनाव पर बोलते हुए कहा कि यह निर्णय पार्टी नेतृत्व तय करेगा। भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व जिसको भी अपना प्रत्याशी बनाए, जिलाध्यक्ष उसको जिताने के लिए अपनी पूरी क्षमता से काम करें।