प्रतिष्ठित कम्पनी में चोरी करने वाले मैनेजर और डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार, 6 लाख से अधिक की नकदी सहित कीमती सामान बरामद
Manager and delivery boy arrested for stealing in reputed company, valuables including cash worth more than 6 lakhs recovered
Panchayat24 : नोएडा स्थित एक प्रतिष्ठित कम्पनी में चोरी के आरोप में कम्पनी के मैनेजर और डिलीवरी ब्वॉय को सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 6 लाख से अधिक की नकदी सहित 32 पारदर्शी डिब्बे, एक पारदर्शी डिब्बे में एच एच डी डिवाईस कुल 05 मय पीले थैले सहित पिट्टू बैग में दो डीवीआर हिकविजन, 1 वाई फाई सफेद रंग साईरोटेक, 01 वाई फाई रंग काला, 4 सफेद रंग के सीसीटीवी पावर सप्लाई डिवाईस, 04 ब्लैड आरी के और एक लैपटाप तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार महाराज निवासी न्यू कोंडली दिल्ली नोएडा के सेक्टर-45 स्थित खाद्यय खाद्यय पदार्थों की तथा अन्य सामान की घर पर डिलीवरी करने वाली कम्पनी ब्लिंकिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में स्टोर मैनेजर के पद पर काम करते थे। इसी कम्पनी में सचिन निवासी हाथरस डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करता था। वह वर्तमान में सचिन खोड़ा कॉलोनी में रहता था। एडीसीपी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि कम्पनी प्रबंधन की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी कि कंपनी में लाखों रुपए की चोरी हुई है। पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच की। पुलिस जांच में स्टोर मैनेजर महाराज तथा डिलीवरी ब्वॉय सचिन की संलिप्तता के बारे में पता चला। पुलिस ने दोनों की तलाश करते माल बरामद किया। पुलिस ने दोनों को सेक्टर-99 स्थित मदर डेयरी के पास गिरफ्तार किया है।
ऐसे करते थे चोरी
पुलिस के अनुसार महाराज और सचिन कम्पनी के बारे में सारी जानकारी रखते थे। मौका पाकर दोनों आरोपी कम्पनी के उत्पादकों की बिक्री का रखा हुआ पैसा चोरी कर लेते थे। बिक्री की यह रकम अलग अलग बंडलों में रखी जाती थी।