उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर : मुुख्‍यमंत्री ने विधायक निधि के लिए खोला खजाना, निधि को 3 करोड़ से बढ़ाकर किया 5 करोड़

Big news: Chief Minister opened treasury for MLA fund, increased fund from 3 crores to 5 crores

Panchayat24.com : मुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ ने बजट सत्र के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए विधायक क्षेत्र विकास निधि के लिए खजाने का मुंह खोल दिया। मुख्‍यमंत्री ने विधायकों को मिलने वाली इस  निधि को बढ़ाकर 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया।
इसके बाद विधायकों को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए अधिक स्‍वतंत्रता मिल जाएगी। मुख्‍यमंत्री ने विधायक निधि को बढ़ाने की यह घोषणा बसपा नेता उमाशंकर सिंह की मांग पर की है।
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरी मजबूती के साथ 25 करोड़ जनता के हित के लिए कार्य करेगी। उन्‍होंने कहा कि माननीय सदस्‍यों की इच्‍छा के अनुरूप मैं उनकी निधि को 5 करोड़ करने की घोषणा करता हूं। उन्‍होंने सदन की कार्रवाई में हिस्‍सा लेने के लिए वरिष्‍ठ सदस्‍यों काे धन्‍यवाद दिया।
अखिलेश यादव पर ली चुटकी 
मुख्‍यमंत्री ने कन्‍नौज को लेकर अखिलेश यादव पर चुटकी ली। उन्‍होंने कहा कहा कि आपके इत्र वाले मित्र ने तो बहुत गुल खिलाए थे लेकिन इत्र के लिए ईमानदारी से काम हमने किया। हमने एक जिला एक उत्‍पाद में भी इत्र को कन्‍नौज से ही जोड़ा। वर्तमान में इत्र का कारोबार केवल कन्‍नौज से ही 800 करोड़ रूपये हो रहा है। कोरोना काल के बावजूद पिछले वर्ष 2.7 मिलियन यूएस डॉलर के इत्र का निर्यात किया गया। वर्तमान में कन्‍नौज में 55 ईकाइयां लग गई हैं। कन्‍नौज में इस समय 375 इकाइयां इत्र निर्माण के कार्य में लगी हुई है।
बगैर गाय के नैचुरल फार्मिंग संभव नहीं
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बिना गौमाता के नैचुरल फार्मिंग संभव नहीं है। सरकार उसी दिशा में बढ़ रही है। हमारा देश कृषि प्रधान देश है। इस लिए हम प्राकृति कृषि को आगे बढ़ा रहे हैं।
लक्ष्‍य ऊंचे किए, उपलब्धियां भी बड़ी हो गई
मुख्‍यमंत्री ने का जब तक हमारे लक्ष्‍य ऊंचे नहीं होंगे तब तक हमारी उपलब्धियां भी बड़ी नहीं होंगी। प्रदेश के बजट का दायरा बढ़ा है। 2016 में प्रदेश का बजट लगभग 3 लाख करोड़ था। आज 6.15 लाख करोड़ का बजट है अर्थात बजट दोगुना हुआ है।
सभी 75 जिले वीआईपी
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 साल के सुशासन का ही परिणाम है कि अब कोई जिला विशेष वीआईपी नहीं है। प्रदेश के सभी 75 जिले वीआईपी हैं। बिना किसी भेदभाव के प्रदेश की सभी 25 करोड़ जनता को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button