विश्व पर्यावरा दिवस पर एनटीपीसी ने वृक्षारोपण कर लोगों को दिया संदेश, धरती को बचाना है तो पेड़ लगाएं
On World Environment Day, NTPC gave a message to the people by planting trees, if you want to save the earth, plant trees

Panchayat 24 : पिछले दिनों आग उगलता सूरज, तपती धरती और धुलसते लोगों को पेड़ों की शीतल छांव याद आ गई। दादरी स्थित एनटीपीसी ने ने विश्व पर्यावरण के मौके पर लोगों को पेड़ों के महत्व को समझाते हुए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का अभियान चलाकर लोगों को संदेश दिया, यदि धरती को बचाना है तो पेड़ अवश्य लगाए। वृक्षारोपण कायह कार्यक्रम एनटीपीसी टाऊनशिप में आयोजित किया गया।
बता दें कि एनटीपीसी द्वारा हर साल बड़े पैमाने पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है। इस साल दिवस का थीम ”भूमि पुनस्थर्पण, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता’’ है। इस अवसर पर एनटीपीसी के नवनियुक्त मुख्य महाप्रबंधक के सी मुरलीधरन ने उपस्थित कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। मुख्य महाप्रबंधक ने कर्मचारियों का आह्वान किया करते हुए कहा कि वह अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी टाउनशिप के निवासियों के लिये वल्कथॉन का आयोजन भी गया ।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ओएंडएम) गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं ईधन प्रबंधन) एन एन सिन्हा, कमांडेंट (सीआईएसएफ) आर पी सिंह, जागृति समाज की उपाध्यक्ष एवं समिति सदस्य, एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठद्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला में भाग ले रही बालिकाओं ने भी वृक्षारोपण किया। बालिकाओं को पर्यावरण के बारे में जागरुक किया गया।