छोटे उद्यमियों के लिए खुशखबरी : सेक्टर-29 में यमुना प्राधिकरण बनाएगा तीन मंजिला फ्लैटेड फैक्ट्री, उद्यमियों को किराए पर दी जाएंगी
Good news for small entrepreneurs: Yamuna Authority will build three-storey flat factory in Sector-29, will be given on rent to entrepreneurs
Panchayat24 : यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 74वीं बोर्ड बैठक में सेक्टर-29 में फ्लैटेड फैक्ट्री बनाने का भी निर्णय लिया गया है। प्राधिकरण दो भूखंडो की कुल 38 हजार वर्गमीटर जमीन पर तीन मंजिला फ्लैटेड फैक्ट्री बनाएगा। हर मंजिल पर लगभग 60 इकाइयों संचालित की जाएगी। यह इकाइया ऐसी होंगी जो किसी भी तरह का प्रदूषण पैदा नहीं करेगी। इसका निर्माण कार्य आठ महीने में पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि प्राधिकरण के पास सेक्टर-29 में बनने वाले अपैरल पार्क में 8 भूखंड हैं। इनमें से 18 हजार वर्ग मीटर और 20 हजार वर्ग मीटर के भूखंडों पर इन फ्लैटेड फैक्टरियों को बनाया जाएगा। यहां रूम, हाल और प्रशासनिक कार्यालय जैसी गतिविधियां संचालित होंगी। हर हर आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह के अनुसार सेक्टर-29 में प्राधिकरण फ्लैटेड फैक्ट्री परिसर का निर्माण करेगा। फ्लैटैड फैक्ट्री छोटी पूंजी वाले उद्यमियों के लिए बेहतर विकल्प होगा। दरअसल छोटे उद्यमी भूखंड पर भारी भरकम निवेश नहीं कर सकते। ऐसे में वह प्राधिकरण के फ्लेटेड फैक्ट्री परिसर में किराए पर लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। फ्लैटेड फैक्ट्री परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं- चारदिवारी, आंतरिक एवं वह सड़कों का निर्माण, जल व्यवस्था एवं वितरण व्यवस्था, जल निकासी की व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, सुविधा केंद्र, पार्किंग, कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रदर्शनी सेंटर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, पुलिस चौकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कैंटीन ईटीपी आदि की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, यमुना प्राधिकरण सेक्टर 29 में डाइंग फैक्ट्री के लिए योजना लाएगा। इस योजना में 5 भूखंड होंगे। इस कॉमन ईटीपी बनाया जाएगा ताकि फैक्ट्रियों से निकलने वाला वेस्टेड शुद्ध किया जा सके। यह योजना बहुत जल्द लाई जाएगी। इस योजना पर भी प्राधिकरण ने अपनी मुहर लगा दी है।