दादरी विधानसभा

नन्‍ही दुनिया इंटरनेशनल स्‍कूल ने मनाया आठवां स्‍थापना दिवस, छात्र एवं छात्राओं ने पेश किए शानदार कार्यक्रम

Nanhi Duniya International School celebrated its eighth foundation day, students presented wonderful programs

Panchayat 24 : दादरी स्थित नन्‍ही दुनिया इंटरनेशनल स्‍कूल में स्‍कूल का आठवां स्‍थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्‍कूली छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए। नवरस को कार्यक्रम की थीम बनाया गया। नौनिहालों द्वारा समसामयिक मुद्दों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्‍तुत कर उपस्थित दर्शकों के दिल को छू लिया। जल संरक्षण, वृद्धाश्रम, चन्‍द्रशेखर आजाद, छात्रा द्वारा सम्‍पूर्ण महाभारत पर आधारित नृत्‍य, हनुमान चालीसा और गरभा नृत्‍य की शानदार प्रस्‍तुति पर दर्शकों ने जमकर तालिया बजायी। छात्र एवं छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जाना विशेष आकर्षण का केन्‍द्र रहा। मेरठ-सहारनपुर एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि एवं स्‍थानीय विधायक तेजपाल नागर विशिष्‍ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दादरी नगरपालिका अध्‍यक्ष एवं डीजीसी सिविल नीरज शर्मा सहित क्षेत्र कई गणमान्‍य लोग भी शानदार आयोजन के गवाह बने।

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि श्रीचंद शर्मा ने कहा कि अध्‍यापकों और विद्यालय संचालकों के कंधों पर देश को अच्‍छे नागरिक देने की बड़ी जिम्‍मेवारी है। बदलते परिवेश के साथ शिक्षा में आ रहे बदलाव से शिक्षकों को स्‍वयं को दक्ष बनाए रखने की जरूरत है। अपने चिरपरिचित अंदाज में उन्‍होंने अंग्रेजों की अनुगामी शिक्षा पद्धति की विसंगतियों को उजागर करते हुए कहा कि भारत हमेशा से ही ज्ञान एवं विज्ञान का केन्‍द्र रहा है। दुनिया भर में हुए क्रांतिकारी अविष्‍कारों के बारे में हमारे पुरातन ग्रंथों एवं शास्‍त्रों में विवरण मिलता है। पूरी दुनिया भारत के ज्ञान एवं विज्ञान की ऋणी है। हमें अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए।

दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि विद्यालयों की एकजुटता तथा उनका कार्य के प्रति समर्पण देश को एक नयी दिशा और विकास की तरफ ले जाएगा I उन्‍होंने एक अध्‍यापक के रूप में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही विकसित भारत का निर्माण करेगा। इसके लिए अध्‍यापकों को भी अपनी भूमिका को ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। कर्तव्‍य परायण नागरिक ही विकसित भारत का आधार बनेंगे।

नन्‍ही दुनिया इंटरनेशल स्‍कूल के निदेशक डॉ आर. पी. शर्मा ने छात्र एवं छात्राओं तथा विद्यालय परिवार से जुड़े अध्‍यापकों एवं समस्‍त स्‍टॉफ को शुभकामनाएं दी एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का भी धन्‍यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर राजेश गोयल, मनोज अग्रवाल,हर्ष उपमन्यु, मनीषा, रीना,पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप भाटी, सतीश शर्मा,विक्रांत नागर, कैलाश चौहान, ओमेन्द्र शिशोदिया एवं अन्य विद्यालय संचालक, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे I

Related Articles

Back to top button