जिला प्रशासन

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चार सौ करोड़ की ग्रामसभा की जमीन को कराया मुक्त

Gautam Buddha Nagar district administration took a big action, freed Gram Sabha land worth four hundred crores

Panchayat 24: गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सदर तहसील में चार सौ करोड़ कीमत की जमीन को भूमियाओ से मुक्त कराया हम। यह कार्रवाई दनकौर के मकनपुर गांव में की गई है। प्रशासन ने न केवल भूमि को कब्‍जा मुक्‍त कराया, बल्कि मौके पर ग्राम सभा के स्‍वामित्‍व के बोर्ड भी स्‍थापित कर दिए। इस जमीन को भूमाफिया कब्‍जा करके बैठे थे और इसक खरीद फरोख्‍त कर रहे थे। जिला प्रशासन ने कब्‍जाधारियों को कड़ी चेतवानी देते हुए कहा यदि भविष्‍य में किसी ने भी ग्राम सभा की इस जमीन पर कब्‍जा करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिलाधिकारी (न्‍यायिक) भैरवपाल सिंह ने राजस्‍व टीम मेंशामिल सर्वे लेखपाल वीरबहादुर एवं श्रीकृष्‍ण के साथ सदरपु तहसील के मकनपुर खादर गांव की पूरी भूमि का गाटा वार सर्वे किया। सर्वे के दौरान भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर किए गए अवैध कब्‍जे की का खुलासा हुआ। जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर तहसील की टीम ने जमीन को भूमाफियाओं के कब्‍जे से मुक्‍त कराने की तैयारी शुरू कर दी। 

जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सदर तहसील की टीम ने पुलिस बल एवं स्‍थानीय लोगों की मदद से जमीन को भूमाफियाओं के कब्‍जे से मुक्‍त कराने की कार्रवाई शुरू की। टीम ने कार्रवाई करके 2240 बीघा जमीन को अवैध कब्‍जे से मुक्‍त कराया। इस जमीन की बाजार में कीमत लगभग चार सौ करोड़ रूपये से अधिक आंकी गई है। ग्राम सभा की इस जमीन का लंबे से निजी हित के लिए क्रय-विक्रय किया जा रहा था। इससे स्‍थानीय लोगों में भारी असंतोष था। जिलाधिकारी के निर्देश पर कब्‍जा मुक्‍त की गई जमीन को रखरखव की व्‍यवस्‍था के लिए किसी संस्‍था को सौंपा जाएगा। इसकी एवज में संस्‍था से मिलने वाले राजस्‍व को राजकोष में जमा कराया जाएगा।

कार्रवाई के दौरान पूर्व प्रधान दीपक कुमार, सुक्‍की सिंह, डालचंद शर्मा, दानवीर नंबरदार, दयाचंद और दर्शन भाटी सहित कई स्‍थानीय लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों ने कार्रवाई के दौरान राजस्‍व टीम का सहयोग किया। 

Related Articles

Back to top button