ग्रेटर नोएडा की नामचीन यूनिवर्सिटी के सीईओ और चैयरमेन पर एडमिशन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप
CEO and Chairman of a renowned university of Greater Noida accused of fraud worth lakhs in the name of admission

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा की नामचीन निजी यूनिवर्सिटी गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ और चैयरमेन पर एटा जिले के एक छात्र के साथ एडमिशन के नाम पर ठगी का आरोप लगा है। पीडित का आरोप है कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। वहीं, एटा पुलिस ने भी उसकी कोई मदद नहीं की। ऐसे में उसने न्याय के पाने के लिए एटा जिला न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया है।
मक्या है पूरा मामला ?
दरअसल, एटा जिले के सकीट थाना क्षेत्र के खरगपुर निवासी दिलीप कुमार ने एटा जिला कोर्ट में गौतम बुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ ध्रुव गलगोटिया और चैयरमेन सुनील गलगोटिया पर अपने बेटे अभिषेक यदुवंशी को एमबीए में प्रवेश देने के नाम पर पांच लाख रूपये की ठगी के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया है। पीडित का कहना है कि उसके बेटे अभिषेक यदुवंशी ने एमबीए में प्रवेश के लिए इंटरनेट पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी हासिल की। कॉलेज के एक कर्मचारी ने उसको शैक्षणिक दस्तावेज लेकर प्रवेश के लिए बुलाया। शैक्षणिक दस्तावेज देखने के बाद उसका एडमिशन नॉलेज पार्क स्थित गलगोटिया कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में हो जाएगा। एक सप्ताह बाद ध्रुव गलगोटिया और सुनील गलगोटिया से मुलाकात करने के लिए उनसे कहा गया।
पीडित का आरोप है कि उसने अपने बेटे के साथ उनसे मुलाकात की जिसके बाद मेनेजमेंट कोटे से डॉयरेक्ट एडमिशन की बात उनसे कही गई। एडमिशन के लिए उससे आठ लाख रूपये डोनेशन मांगी गई बाद में मामला पांच लाख पर तय हो गया। पीडित के अनुसार उसने किसी तरह से रकम का बंदोबस्त करके सितंबर 2024 में ध्रुव गलगोटिया और सुनील गलगोटिया के पास जमा करा दिए। इसकी एवज में उसको एक कच्ची रसीद दी गई। उनसे कहा गया कि अब आप घर चले जाए। लिस्ट में उनके बेटे का एडमिशन में नाम आ जाएगा। कई दिनों तक बच्चे के एडमिशन की कोई सूचना नहीं मिलने पर वह फिर कॉलेज पहुंचा। इस बार उससे कहा गया कि आप अभिषेक का एमबीए में ऑनलाइन आवेदन करा दीजिए। हम दूसरे दिन एप्रुवल भेज देंगे जिसके बाद उसका एडमिशन हो जाएगा। इसके बाद भी पीडित को बेटे के एडमिशन की कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने फोन पर जानकारी करनी चाही तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। गाली गलौच किया गया।
पीडित के अनुसार जब वह पांच लाख रूपये की रसीद लेकर कॉलेज पहुंचा तो उसको गेट पर ही रोक दिया गया। उसको धक्के मारकर भगा दिया गया। उसको धमकाते हुए एडमिशन करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीडित के अनुसार उसने नॉलेज पार्क कोतवाली में अपनी शिकायत दी। वहां उससे कहा गया कि मामला एटा जिले का है। वहीं, पर मुकदमा दर्ज कराओ। वहीं, एटा जिले के सकीट थाने में भी पुलिस ने पीडित से किसी बड़े अधिकारी के आदेश के बाद ही मुकदमा दर्ज करने की बात कही।
पीडित पक्ष के वकील अविनाश यादव का कहना है कि पीडित ने इस संबंध में गौतम बुद्ध नगर पुलिस से भी मामले की शिकायत की। गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने मामले को एटा का बताकर टरका दिया। वहीं, एटा पुलिस भी पीडित की सुनवाई नहीं कर रही है। ऐसे में पीडित ने न्याय के लिए न्यायायल की शरण ली है।
गलगोटिया यूनिवर्सिटी प्रबंधन से नहीं हो सका संपर्क
पंचायत 24 ने इस संबध में गलगोटिया यूनिवर्सिटी का पक्ष जानने के लिए ध्रुव ध्रुव गलगोटिया और कॉलेज प्रशासन को कई बार संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो सकी।