ग्रेटर नोएडा जोन

नाले की सफाई कर रहे मजदूरों के ऊपर गिरा लेंटर 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Lenter 2 died on the laborers cleaning the drain, the condition of 1 is critical, know what is the whole matter?

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्‍टर चाई-4 में नाले की सफाई के दौरान नाले का ऊपरी लेंटर सफाई कर्मचारियों के ऊपर गिर गया। हादसे के बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को स्‍थानीय लोगों की मदद से करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिकित्‍सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टामर्टम के लिए भेज दिया है। स्‍थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे का मुख्‍य कारण नाले तथा लेंटर के निर्माण में प्रयोग की गई घटिया निर्माण सामग्री है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला  ?

जानकारी के अनुसार सेक्‍टर चाई-4 में प्राधिकरा ने एक 12 फीट गहरे और 10 फीट चौड़े नाले का निर्माण कराया था। प्राधिकरण द्वारा नाले की सफाई कराई जा रही थी। नाले की सफाई के काम को जारचा कोतवाली क्षेत्र के कलौंदा गांव निवासी दिलशाद (20), रिहान (18) और साहिल (25) काम कर रहे थे। दो मजदूर नाले के अन्‍दर से मिट्टी को तीसरे साथी की मदद से बाहर निकाल रहे थे। तभी नाले के ऊपर बना हुआ लेंटर टूटकर गया। लेंटर के नीचे तीनों मजदूर दब गए, जबकि लेंटर पर खड़ा तीसरा मजदूर भी लाने में गिर गया।

वह भी क्षतिग्रस्‍त लेंटर की चपेट में आ गया। घायल अवस्‍था में तीनों को यर्थाथ अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्‍सकों ने दिलशाद और रिहान को मृत घोषित कर दिया। जबकि साहित का अस्‍प्‍ताल में उपचार चल रहा है। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण के इस नाले के निर्माण में घटिया गुणवत्‍ता की सामग्री का निर्माण किया गया है। स्‍थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जब घटिया निर्माण सामग्री के कारण लोगों को काफी क्षति हुई है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्राधिकरण ने भी मामले में त्‍वरित कार्रवाई करते हुए महाप्रबंधक परियोजना  के के वर्मा द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर बीटा-2 कोतवाली पुलिस को संबंधित ठेकेदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जिन इंजीनियरों की निगरानी में नाले तथा नाले के ऊपर लेंटर डाला गया था, उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कराकर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button