गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा के एक मजबूत पक्ष का नहीं है विपक्ष के पास कोई विकल्प, हार-जीत में निभाता है अहम भूमिका

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे लगभग सभी अहम राजनीतिक दल अपने पत्ते खोल चुके हैं। सभी दलों की ओर से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। चुनाव का पहला चरण शुरू हो चुका है। पहले चरण को लेकर हमने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट की सभी राजनीतिक परिस्थितियों और हालातों का विश्लेषण किया है। चुनाव के पहले चरण में मुकाबला भाजपा और बसपा के बीच होता हुआ दिख रहा है। हमारी चर्चा में हमने जानने का प्रयास किया है कि वह कौन से कारक है जिसके चलते बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार राजेन्द्र सिंह सोलंकी को अभी तक बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के मुकाबले लोग खड़ा कर रहे हैं ?
टिकट वितरण को लेकर पैदा हुए हालात के चलते गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है। पार्टी कार्यकर्ता , जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी और समर्थकों के बीच टिकट को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। टिकट की अदलाबदल के बाद दोनों दावेदार ही चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। दोनों का ही कहना है कि पार्टी नेतृत्व उन्हें उम्मीदवार बनाएगी। ऐसी स्थिति में जिले में मुख्य मुकाबला भाजपा और बसपा के बीच होना तय माना जा रहा है
बहुजन समाज पार्टी कहां बेहतर प्रदर्शन करने की स्थिति में हैं ? किस उम्मीद के सहारे बहुजन समाज पार्टी के समर्थक गदगद हुए जा रहे हैं ? मावती का स्थानीय होने का कितना लाभ बहुजन समाज पार्टी को मिलता हुआ दिख रहा है ? वहीं, वह कौन से कारक हैं जिनके चलते भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार की जीत की संभावनएं किसी भी उम्मीदवार से अधिक हैं ? भाजपा के वह कौन से कारक हैं जिनका तोड़ किसी भी दल के पास नहीं है ? गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा को अन्य राजनीतिक दलों की अपेक्षा कौनसी बात चुनाव में अजेय बना रही है ?
इन सभी सवालों का जवाब जानने और पूरी चर्चा सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक अवश्य करें :
गौतमबुद्ध नगर लोक सभा : जानिए चुनाव के शुरुआती चरण में कौन कहाँ खड़ा है। भाजपा-बसपा में होंगी जंग?