उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर : कुख्‍यात मुखतार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में हाई अलर्ट

Big news: Notorious Mukhtar Ansari dies of heart attack, high alert in many districts of Uttar Pradesh

Panchayat 24 :  बांदा जेल में बंद कुख्‍यात माफिया मुखतार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्‍तार अंसारी की पिछले दो दिनों से तबियत खराब चल रही थी। इसके चलते उन्‍हें अस्‍पताल लाया जा रहा था। इस बार मुख्‍तार अंसारी को हार्ट अटैक आने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्‍हें बांदा मंडल कारागार की बैरक में अचानक गुरूवार शाम को हार्ट अटैक आया और जमीन पर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्‍हें उल्‍टी भी हुई थी। आनन फानन में उन्‍हें बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उनकी मौत होने गई। पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकरी अस्‍पताल पहुंच गए हैं। वहीं, मुख्‍तार के परिजन भी इस सूचना के बाद गाजीपुर से बांदा के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्‍तार को हार्ट अटैक की सूचना के बाद बांदा जेल और मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है। मऊ और गाजीपुर सहित उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में पुलिस हाई अलर्ट पर है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, कुख्‍यात माफिया मुख्‍तार अंसारी बांदी मंडल कारागार में बंद था। गुरूवार शाम को उन्‍हें उल्‍टी और बेहोशी आ गई जिससे वह जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में मुख्‍तार को एंबुलेंस से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले सोमवार से मुख्‍तार अंसारी की तबियत खराब चल रही थी। स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिए तीन चिकित्‍सकों की एक टीम को जेल में बुलाया गया था। पेट में दर्द की शिकायत पर उन्‍हें बीती रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में उपचार के बाद उन्‍हें मंगलवार शाम को वापस जेल भेज दिया गया था। बुधवार को मुख्‍तार की तबियत एक बार फिर खराब हुई थी। जेल में ही चिकित्‍सकों ने उसका उपचार किया था। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार दोपहर को मुख्तार को अचानक पेट और सीने में दर्द हुआ।इस पर जिला अस्पताल से फिर चिकित्‍सक जेल बुलाए गए।

कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्‍यवस्‍था

मुख्तार को हार्ट अटैक से मौत की खबर के बाद सरकार ने बांदा, गाजीपुर, लखनऊ, मऊ, कानुपर सहित कई जिलों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पैट्रालिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, शासन स्‍तर से मामले पर नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button