समाप्त होगा जाम का झाम, नहीं रूकेगी वाहनों की रफ्तार, बंद होंगे अवैध कट, जानिए एनएच-91 पर कितने कट होंगे बंद ?
Traffic jams will end, speed of vehicles will not slow down, illegal cuts will be closed, know how many cuts will be closed on NH-91?

Panchayat 24 : सड़कों पर लगातार बढ़ रहे जाम के कारण वाहन चालकों और यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गौतम बुद्ध नगर जिले में सड़कों पर अतिक्रमण के साथ मुख्य सड़कों, एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे पर बने अवैध कट जाम की बड़ी वजह बन रहे हैं। सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत ट्रेफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने मिलकर जाम से लोगों को निजात दिलाने और हादसों पर काबू करने के लिए इन अवैध कटों को बंद करने की जल्द ही कार्रवाई शुरू करेगा। मण्डलायुक्त ने जिले के आला अधिकारियों के संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह निर्णय लिया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत ट्रेफिक पुलिस और परिवहन विभाग लगातार अभियान चला रहे हैं। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए मण्डलायुक्त ने जिले के आला अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सड़कों पर बने अवैध कटों को बंद करने का आदेश दिया है है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रेफिक पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा पूर्व में ही अध्ययन कर ऐसे लगभग 36 अवैध कटों को चिन्हित किया हुआ है जिनके कारण सड़क पर न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि हादसों का कारण भी बनते हैं। रिपोर्ट के अनुसार एआरटीओ उदित नारायण पाण्डे के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंंग बैठक के दौरान इस 36 कटों वाली सूची को भी प्रस्तुत किया गया। मण्डलयुक्त ने सड़क संबंधी एजेंसी को इन सभी कटों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
कहां बने हुए हैं अवैध कट ?
नोएडा जोन – होशियारपुर मार्केट के सामने फुटपाथ, सैक्टर-142 एडवांट के पास सर्विस रोड से एक्सप्रेसवे पर,
सेंट्रल नोएडा जोन – बिसरख एसीई गोलचक्कर के पास, बादलपुर कोतवाली क्षेत्र – एनएच-91 बादलपुर में आनंद अस्पताल, श्रीराम अस्पताल, वाइन शॉप के सामने, पीएनबी बैंक छपरौला, पोस्ट ऑफिस छपरौला, त्यागी पेट्रोल पंप , कुमार होटल, नेशनल होटल, करतार नागर बादलपुर कट, चौधरी काला वैष्णव कट, सादोपुर कट, होंडा इंडियन ऑयल, हरिचंद्र का बागकट, रबड़ गोदाम कट, इंडियन ऑयल कट,
ग्रेटर नोएडा जोन – एनएच-91 दादरी में बालाजी इन्क्लेव के सामने, नवीन सब्जी मंडी के सामने, बड़पुरा गेट के सामने, यामहा कट, गुर्जर कॉलोनी के के सामने, इस्लामिया मदरसा के सामने, नई बस्ती गेट के सामने और नई बील के सामने। इन अवैध कटों बंद किया जाएग।