दादरी विधानसभा

रोटरी क्‍लब ने पल्‍ला गांव में किया स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन, 150 लोगों ने प्राप्‍त किया लाभ

Rotary Club organizes health check-up camp in Palla village, 150 people have benefited

Panchayat24 : पल्‍ला गांव में रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य जांच परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन रॉटरी क्‍लब की ओर से किया गया। इस दौरान लगभग 150 लोगों ने अपने स्‍वास्‍थ्‍य की जांच कराई।

रविवार को रोटरी क्‍लब की ओर से पल्‍ला स्थित महर्षि दयानन्‍द इंटर कॉलेज में स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिवर में ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित यथार्थ अस्‍पताल के अनुभवी चिकित्‍सकों की टीम मौजूद थी। चिकित्‍सकों की देखरेख में लगभग 150 लोगों ने स्‍वास्‍थ्‍य जांच कराई। शिविर में लोगों की ईसीजी, ब्‍लड प्रेशर, ब्‍लड, शुगर और कई अन्‍य जांच की गई। लोगों को उनके स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत किया गया। स्‍वास्‍थ्‍य जांच रिपोर्ट के आधार पर जांच कराने आए लोगों को कुछ विशेष दवाईयों के बारे में सुझाव भी दिए गए। इस मौके पर धर्मेन्‍द्र शर्मा प्रमोद बंसल, डॉ आरपी शर्मा, विपुल भाटी, अमित भाटी, कपिल भाटी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button