अन्य जिलेउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा जोन

मेरठ में नेशनल हाईवे से युवक का अपहरण, घटना का सीसीटीवी वायरल, गौतम बुद्ध नगर कनेक्‍शन आया सामने ?

Young man kidnapped from National Highway in Meerut, CCTV of the incident goes viral, Gautam Buddha Nagar connection comes to the fore?

Panchayat 24 : मेरठ में शनिवार को एक युवक को कार सवार कुछ लोग जबरन कार में डालकर ले गए। घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवक के अपहरण की सूचना के बाद क्षेत्र में अफराफतरी मच गई। परिजनों ने मामले की सूचना स्‍थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी। मेरठ पुलिस की जांंच के बाद घटनाक्रम में गौतम बुद्ध नगर कनेक्‍शन सामने आ रहा है। मामला मेरठ के कंकरखेड़ा कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसज, मेरठ के सरधना कोतवाली क्षेत्र के सलावा गांव निवासी राजेन्‍द्र सिंह गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। उनका 24 वर्षीय बेटा शिवम (24) ने मेरठ के ही पल्‍लवपुरम स्थित एक यूनिवर्सिटी से इलैक्‍ट्राॅनिक्‍स में आईटीआई की थी। राजेन्‍द्र सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि शिवम बीते शुक्रवार सुबह घर से कंकरखेड़ा जाने के लिए निकला था। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों को उसके बारे में चिंता हुई। उसकी सभी जगह तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चलाा। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा था। सरधना और कंकरखेड़ा क्षेत्र में उसके परिचितों से शिवम के बारे में पूछताछ की गई। जीतपुर निवासी राजा नामक एक व्‍यक्ति ने पता चला कि शिवम शोभापुर निवासी दो युवकों से मिलने के लिए गया था। जांच के दौरान शोभापुर स्थित नेशनल हाईवे-58 के करीब बने एक ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज के बार परिवार के लोग दंग रह गए। फुटेज में दिखा कि कार सवार कुछ लोग शिवम को जबरन हथियारों के बल पर एक काले रंग की कार में अपहरण करके ले जा रहे हैं। दिन दहाड़े युवक के अपहरण की खबर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फुटेज में दिख रहा था कि घटनास्‍थल के पास कई लोग खड़े हुए थे लेकिन किसी ने भी उसके बचाव का प्रयास नहीं किया।

मेरठ में हुए युवक के अपहरण का गौतम बुद्ध नगर पुलिस कनेक्‍शन ?

पीडित परिजनों ने पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी। युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही एसओजी और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गए। रिपोर्ट के अनुसार एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी केमरे की मदद से मामले की जांच की गई। जांच के बाद पता चला कि शिवम और शोभापुर तथा सहारनपुर के रणखंडी निवासी युवक को हथिार तस्‍करी के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा की सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने उसको हिरासत में साथ लेकर गई है। मामला अपहरण का नहीं है।

ग्रेटर नोएडा में हथियारों की तस्‍करी में वांछित हैं आरोपी

डीसीपी साद मियां खां ने बताया कि आरोपी शिवम ग्रेटर नोएडा पुलिस का वांटेड है। उसके खिलाफ सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस के पास हथियार तस्‍करी के पर्याप्‍त साक्ष्‍य हैं। पुलिस ने उसके दो अन्‍य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने हथियार तस्‍करी की बात स्‍वीकार की है। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम के साथ उसके दो सथियों हर्ष और अर्जुन को जेल भेजा है।

मामला हथियारों की तस्‍करी का है। आरोपी सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली के वांटेड हैं। आरोपी के दो अन्‍य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ हथियार तस्‍करी के सबूत सामने आए हैं। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

———————– ग्रेटर नोएडा जोन, डीसीपी, साद मियां खां

Related Articles

Back to top button