प्रदूषण को लेकर भाजपा और आप में छिड़ा पोस्टर वॉर, मोदी का विषकाल और अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली का धुआंसुर बताकर एक दूसरे पर बोल रहे जबानी हमला
Poster war broke out between BJP and AAP regarding pollution, they are verbally attacking each other by calling Modi's poison and Arvind Kejriwal as the smokescreen of Delhi.

Panchayat 24 : पिछले कई दिनों से दिल्ली गैस चैम्बर बनी हुई है। प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर दिल्ली आम आदमी पार्टी और दिल्ली भाजपा के बीच पोस्टर वार चल रहा है। दोनों पार्टियां एक दूसरे के को प्रदूषण की समस्या के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए लगातार एक के बाद एक पोस्टर जारी कर रही है। पोस्टरों पर एक दूसरे पर जबानी हमला बोला जा रहा है। आम आदमी पार्टी की ओर से जहां फिल्मी प्रचार की तर्ज पर पोस्टर जारी कर प्रदूषण की समस्या के लिए मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए पोस्टर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो के साथ लिखा है पूरे उत्तर भारत में मोदी का विषकाल। वहीं, भाजपा की ओर से भी पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर पर आम आदमी पार्टी के रार्ष्टीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के फोटो के साथ लिखा है- धुआंसुरधुआंसुर। पूरी दिल्ली का दम घोटू।
दरसल, दिल्ली में लगातार हवा की एयर क्वालिटी लगातार खतरे के निशान से कई गुणा ऊपर बनी हुई है। अर्थात दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है। दिल्ली रहने लायक नहीं है। इतना ही नहीं सोमवार को भी दिल्ली का एकक्यूआई 400 से ऊपर रहा है। ऐसे में सीएक्यूएम लगातार पाबंदिया बढ़ा रहा है। इस बीच दिल्ली भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सोशल मीडिया पर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी ने नरेन्द्र मोदी का एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा है कि पूरे उत्तर भारत में मोदी का विषकाल है। आम आदी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि पिछले आठ सालों में दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण पर बेहतर काम किया है जिसके कारण हवा का स्तर में सुधार हुआ है। प्रियंका कक्कड़ ने प्रदूषण का ठिकरा हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर के सिर पर फोड़ा है। मनोहर लाल खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा में अभी भी पुरानी तकनीक वाले वाहन चल रहे हैं। बड़ी संख्या में ऐसी बसें दिल्ली में आती है जिनसे प्रदूषण फैलता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलाने पर लगातार काम किया जा रहा है। वहां पर पराली जलाने की भी घटनाएं लगातार कम हो रहा है। वहीं हरियाणा में लगातार पराली जल रही है। पंजाब की पराली दिल्ली से पांच सौ किमी है जबकि हरियाणा में जलाई जाने वाली पराली महज सौ किमी है। वहां पर लंबे बिजली कट के कारण डीजल जनरेटर प्रयोग होते हैं। इससे इससे बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ रह हे। केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार पंजाब और दिल्ली को पराली के निस्तारण के लिए फंड नहीं दिया जा रहा है, वहीं हरियाणा को पराली निस्तारण के लिए बड़ा फंड दिया जा रहा है। इसके बावजूद हरियाणा की खट्टर सरकार इस पर काम नहीं कर रही है।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी ने भी प्रदूषण के लिए लगातार दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को दोषी ठहराया जा रहा है। भाजपा की ओर से लगातार पोस्टर और वीडियो जारी करके दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण के लिए आम आदी पार्टी की नीतियों पर दोष मढ़ा है। दिल्ली बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है- साल बीतते गए पर अरविन्द केजरीवाल ने प्रदूषण पर नहीं किया कोई काम। वहीं एक पोस्टर जारी किया है। इस पर अरविन्द केजरीवाल की मॉस्क पहने फोटो छपी है जिस पर लिखा है अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली में सांसों का आपातकाल। ृ वहीं, दिल्ली के सांसद प्रवेश सहिब वर्मा ने लिखा है कि दिल्ली सरकार ने करोड़ों खर्च करके स्मॉग टावर लगाए। करोड़े इसके रख रखाव और प्रचार पर खर्च किए। लेकिन जब से बने है इन पर ताला ही लगा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अपने अकाउंट से लिखा है कि अरविन्द केजरीवाल के कारण दिल्ली गैस चैंबर बन गई है। अगले 48 घँटे दिल्ली के लिए बहुत भयानक रहने वाले हैं और दुर्भाग्य से दिल्ली के मुख्यमंत्री राजनीति पर्यटन में व्यस्त हैं। केजरीवाल जवाब दे कहाँ है स्मॉग टावर, कहाँ हैं एयर प्यूरीफायर, कहाँ हैं पानी का छिड़काव करने वाली मशीनें? दिल्ली की जनता आज प्रदूषण से त्रस्त है और इस सबके जिम्मेदार सिर्फ आप हैं केजरीवाल। वहीं, दिल्ली भाजपा ने एक वीडियो टिवटर पर जारी किया है। वीडियो में सारा अली खान एक ऑटो में सफर कर रही है। इस दौरान वह कह रही है-दिल्ली में साँसों का आपातकाल है, क्यूंकि मुख्यमंत्री केजरीवाल है !!