दादरी विधानसभा

डॉ महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के लोगों के साथ केन्‍द्रीय मंत्री हरदीप पुरी से की मुलाकात : कहा-बहुत हुआ इंतजार, हमें हर हाल में मेट्रो चाहिए

Dr. Mahesh Sharma met Union Minister Hardeep Puri along with the people of Greater Noida West: Said- enough waiting, we want Metro at any cost

Panchayat 24 : नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के बीच बसे ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के लोगों की बहुप्रतिक्षित मेट्रो रेल चलाए जाने की मांग जल्‍द पूरी होने वाली हैं। वीरवार को डॉ महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के निवासियों के साथ केन्‍द्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में जल्‍द मेट्रो रेल चलाए जाने के संबंध में एक पत्र भी सौंपा। सांसद ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में लंबित मेट्रो रेल परियोजना के रास्‍ते में आ रही रूकावटों को दूर कर जल्‍द से जल्‍द मेट्रो रेल चलाई जाए। इस क्षेत्र के लिए मेट्रो रेल बहुत आवश्‍यक है। इस दौरान दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर के पुत्र दीपक नागर तथा ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के सामाजिक संगठनों के सदस्‍य उपस्थित रहे।

डॉ महेश शर्मा ने बताया ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के लिए क्‍यों जरूरी है मेट्रो रेल

स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने हरदीप पुरी को बताया कि ग्रेटर नोएडा उनके संसदीय क्षेत्र का एक अहम हिस्‍सा है। यहां पर लगभग तीन लाख से अधिक लोग कॉलोनियों, फ्लैटों और और हाऊसिंग सोसायटियों में रहते हैं। समय के साथ यह संख्‍या लगातार बढ़ रही है। यहां पर बड़ी संख्‍या में मध्‍यम वर्गीय परिवार रहते हैं। इन लोगों काअपनी आजीविका अर्जन के संबंध में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्‍ली, गुरूग्राम और गाजियाबाद आदि स्‍थानों पर आना जाना होता है।

डॉ महेश शर्मा ने केन्‍द्र मंत्री को बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में कोई भी सार्वजनिक परिवहन की व्‍यवस्‍था नहीं है। लो निजी वाहन से अथवा काफी धन खर्च कर परेशानियों से भरी यात्रा करके अपने गंतव्‍य पर जाते हैं। साल 2018 में ग्रेटर नोएडा से होकर गुजरने वाले 15 किमी लंबे ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना की घोषणा की गई थी। लेकिन अभी तक यह परियोजना शुरू भी नहीं हो सकी है। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के लोग इसका लगातार इंतजार कर रहे हैं। सांसद ने केन्‍द्रीय मंत्री से मांग करते हुए कहा कि यथाशीघ्र ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना की डीपीआर तैयार कराकर उसको स्‍वीकृति प्रदान कराएं। जल्‍द से जल्‍द डीएमआरसी की निगरानी समिति का गठन कर ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के रूके हुए कार्य को शुरू कराया जाए।

केन्‍द्रीय मंत्री ने दिया आश्‍वासन

केन्‍द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा एवं उनके साथ पहुंचे लोगों की बातों को गंभीरता से सुना। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट मेट्रो को जल्‍द शुरू कराया जाएगा। इसके निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराया जाएगा। बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट मेट्रो कोरिडोर परियोजना यहां के लोगों के लिए एक लाइफ लाइन की तरह है। इसके आने से ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सड़कों पर घंटों तक लगने वाले जाम से भी लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। सड़कों से वाहनों का दबाव कम होगा। साथ ही प्रदूषण में भी भारी कमी आएगी।

ग्रेटर नोएडा मेट्रो पर जिले में जमकर होती रही है राजनीति 

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट जिले का अहम हिस्‍सा है। साल 2018 में यहां पर मेट्रो रेल कॉरिडोर परियोजना की घोषणा की गई थी। लेकिन कई कारणों से यह परियोजना बीच में ही लटक गई। प्राधिकरण के पास धन का अभाव भी एक अहम कारण रहा था। प्राधिकरण ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। लोग लगातार इस परियोजना को लेकर मांग करते रहे हैं। यहां तक कि लगभग 15 किमी लंबा मेट्रो रेल कॉरिडोर चुनावी मुद्दों में से भी एक था। स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने लोगों से ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट मेट्रो परियोजना को पूरा कराने का वायदा किया था। पिछले कुछ समय पूर्व एक बार फिर से इस परियोजना लटक जाने पर विरोधी दलों और पार्टी के ही विरोधी गुट के लोगों ने सांसद डॉ महेश शर्मा पर की नीयत पर सवाल उठाते हुए कई तरह के आरोप लगाए थे। इसको लेकर दुष्‍प्रचार भी लगातार किया जा रहा था। वीरवार को केन्‍द्रीय मंत्री से ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना को लेकर की गई मुलाकात के बाद सांसद ने अपनी नीयत स्‍पष्‍ट करते हुए विरोधियों को भी जवाब दे दिया है।

Related Articles

Back to top button