गाज़ियाबाद

घर के नीचे लगी आग से फैल गया धुआं, गहरी नींद में सो रहे परिवार में माता पिता सहित 9 महीने की बच्‍ची की दम घुटने से हो गई मौत

Smoke spread due to fire under the house, 9-month-old girl, including parents, dies of suffocation in a family sleeping in deep sleep

Panchayat24: घर के नीचे बने टेंट के गोदाम में देर रात लगी आग से दूसरी और तीसरी मंजिल पर रह रहे परिवारों की जिंदगी पर मौत कहर बनकर टूट पड़ी। हादसे में दम घुटने से एक 9 महीने की बच्‍ची सहित माता पिता की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 10 लोगों के राहत एवं बचा टीम ने बचा लिया गया। पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।  मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिहानी गेट कोतवाली खेत्र के कल्‍पना नगर शिब्‍बनपुरा में सुनील टेंट का कारोबार करते हैं। यहां स्थित एक इमारत के निचले तल पर उन्‍होंने टेंट का गोदाम बना रखा है। जबकि पहली और दूसरी मंजिल पर किराएदार रहते हैं। पहली मंजिली पर 6 और दूसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार में 7 सदस्‍य हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते रविवार देर रात इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बने टेंट गोदाम में अचानक आग लग गई। आग ने जल्‍द ही पूरी इमारत को धुआं और तेज लपटों में धेर लिया।

जिस समय यह हादसा हुआ, इस इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार गहरी नींद में सोए हुए थे। इमारत के अंदर धुआं घुस गया। सामने वाले मकान में रह रहे लोगों ने आग की लपटों और तेज उठते धुएंं को देखकर शोर मचा दिया। किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस तथा राहत एवं बचाव टीम ने इमारत में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। इमारत के मुख्‍य दरवाजे पर आग बुरी तरह फैल चुकी थी। राहत एवं बचाव टीमें इमारत की पीछे की दीवार तोड़कर घर के अन्‍दर दाखिल हुई।

हादसे में धुएं से दम घुटने से पहली मंजिल पर रहने वाले परिवार में पंकज कुमार, उनकी पत्‍नी कविता और बेटी कृतिका की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि इस मंजिल पर फंसे 3 अन्‍य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद पुलिस ने तीसरी मंजिल पर फंसे 7 लोगों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना का शिकार हुआ पंकज का परिवार बुलन्‍दशहर के खुर्जा का रहने वाला था। पंकज डिलीवरी बॉय का काम करता था।

Related Articles

Back to top button