दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 और इंग्लैंड में टेस्ट मैच के दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा। जानिए किसे मिली क्या जिम्मेवारी, किसकी हुई एंट्री और कौन हुआ आउट ?
Announcement of Indian squad for T20I tour with South Africa and Test match in England. Know who got what responsibility, whose entry and who got out?
Panchayat24.com : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका से पांच टी-20 और इंग्लैंड में पिछली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच खेलने वाली टीम के खिलाडियों के नामों की घोषण कर दी है। बता दें कि पिछली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच कोरोना के कारण टाल दिया गया था।
टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं, आईपीएल 2022 में अपनी गति से सबको चौकाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी टी’20 टीम में शामिल किया गया है। उमरान को पहली बार नेशनल टीम में मौका दिया गया है। रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को भी टी-20 टीम में चुना गया है। जबकि दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांडया की भी टी20 टीम में वापसी हुई है।
दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 मैचों का कार्यक्रम
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच 9 जून को दिल्ली में, दूसरा 12 जून को कटक में, तीसरा 14 जून को विशाखापत्तनम में, चौथा 17 जून को राजकोट में और पांचवां तथा अंतिम टी20 मैच 19 जून को बेंगलुरु में खेलना है।
दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
चेतेश्वर पुजारा को मिला अच्छे प्रदर्शन का ईनाम
खराब फार्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा को काउंटी क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए ईनाम देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल टेस्ट मैच के लिए उनकी टीम में वापसी हुई है। चोट के कारण अजंक्य रहाणे को टीम से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है। चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए रविंद्र जडेजा को भी 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह मिली है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को नए चेहरे के रूप में टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।