ग्रेटर नोएडा जोन

महिला का आरोप, चाचा ने दो साल तक किया बलात्‍कार, वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर किया ब्‍लैकमेल

Woman accused, uncle raped for two years, blackmailed by threatening to make video viral

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में एक महिला से चाचा द्वारा बलात्‍कार करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता का आरोप है कि इस दौरान उसकी वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेल किया गया। आरोपी फिर से उस पर शारारिक सम्‍बन्‍ध बनाने के लिए दबाव बना रहा है। पीडिता ने पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। पीडिता के पति का कहना है कि शिकायत के दो दिन बाद भी पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी। मामला सेक्‍टर बीटा-2 थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पीडिता ने बताया कि नोएडा में रहने वाले उसके पिता के दोस्‍त ने उसे बचपन में ही गोद ले लिया था। उन्‍हीं ने उसका पालन पोषण तथा विवाह किया। पीडिता के पति ने बताया कि उनकी शादी साल 2000 में हुई थी। वह ग्रेटर नोएडा में परिवार सहित रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी पत्‍नी सामान्‍य व्‍यवहार नहीं कर रही थी। वह किसी मानसिक रोगी की तरह दिख रही थी। शुरूआत में पूछने पर उसने कुछ भी नहीं बताया और रोने लगी। काफी देर बाद विश्‍वास में लेकर पूछने पर पीडिता ने पति को बताया कि बीती 20 जून को वह मंदिर गई थी। रास्‍ते में उसकी मुलाकात  आरोपी से हुई। उसने शारारिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। पीडिता ने एतराज किया और आरोपी को धमकाया तो आरोपी ने उसको धमकी दी। पीडिता के अनुसार जिस व्‍यक्ति ने उसे गोद लिया था, आरोपी उनका छोटा भाई है।

पीडिता ने पति को बताया कि साल 2015 में आरोपी ने पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ पिलाकर उसका बलात्‍कार किया। इस दौरान आरोपी ने वीडियो भी बना लिया। आरोपी ने होश आने पर किसी को भी इस घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी और दो सालों तक ब्‍लैकमेल कर बलात्‍कार करता रहा। पीडिता ने बताया कि परिवार की बदनामी के डर से वह चुप रही। लेकिन आरोपी फिर से उसे ब्‍लैकमेल कर दबाव बना रहा है।

आरोपी ने तेजाब से हमला करने की धमकी दी

पीडिता के अनुसार जब उसने आरोपी द्वारा शारारिक संबंध बनाने की बात का विरोध किया तो आरोपी ने उस पर तेजाब से हमला करने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद से ही वह काफी डरी हुई थी। इसके बाद वह बुरी तरह मानसिक तनाव में चल रही थी। सारी घटना की जानकारी के बाद पीडिता के पति ने पत्‍नी को साथ लेकर थाना बीटा-2 में मामले की लिखित शिकायत दी है। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीडिता ने डीसीपी से भी मामले की शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button