अनियंत्रित मर्सिडीज कार चालक ने ई-रिक्शा चालक को कुचला, मौत
Unruly Mercedes car driver crushes e-rickshaw driver, dies
Panchayat24 : नोएडा में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित मर्सिडीज कार ने एक ई रिक्शा चालक को टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडित को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। मामला सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार सेक्टर-8 में रवि कुमार परिवार सहित रहता था। रवि ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। शुक्रवार सुबह वह ई रिक्शा लेकर सेक्टर 31 से सेक्टर 32 की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में सेक्टर-63 की ओर से आ रही एक मर्सिडीज कार ने ई रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान मोत हो गई। मर्सिडीज कार चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी केमरों की मदद से कार की पहचान कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कार चालक की पहचान नोएडा के जलवायु विहार सेक्टर 25 निवासी आनन्द के रूप में हुई।