ग्रेटर नोएडा जोन

होटल कारोबारी के नाबालिग बेटे के अपहरण एवं हत्‍या मामले में बीटा-2 कोतवाली प्रभारी पर गिरी गाज, विभागीय जांच के आदेश

In the case of kidnapping and murder of hotel businessman's minor son, Beta-2 police station in-charge was punished, departmental inquiry ordered.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में बीते पांच दिन पूर्व होटल कारोबारी के नाबालिग बेटे के अपहरण एवं हत्‍या मामले में सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी पर गाज गिर गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने देर शाम कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर किए जाने का आदेश दिया है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्‍त पुलिस लाइंस को सौंपी है। वहीं, पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने सहायक पुलिस आयुक्‍त प्रथम ग्रेटर नोएडा से इस घटना के संबंध में स्‍पष्‍टीकरण भी मांगा गया है।

दरअसल, बीते 1 अप्रैल को रबूपुरा के मयाना गांव निवासी कृष्‍ण कुमार शर्मा के नाबालिग बेटे कुणाल का कार सवार लोगों द्वारा दोपहर के समय अपहरण कर लिया था। जिस समय कुणाल का अपहण किया गया, वह अपने पिता के नट की मडैया के पास स्थित होटल एण्‍ड रेस्‍टोरेंट पर बैठा हुआ था। पीडित परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना देते हुए अनहोनी की आशंका भी जताई थी। रविवार को बुलन्‍दशहर के गवार खेड़ा गांव के पास गंगनहर में नाबालिग का शव मिला था। पीडित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस विभाग के प्रदेश स्‍तर के अधिकारी सीधी नजर बनाए हुए हैं। वहीं, परदे के पीछे से यूपीएसटीएफ की टीम भी घटना के आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button