दो पक्षों में झड़प के बाद आगामी 18 अगस्त तक धारा 144 लागू, स्कूल एवं कॉलेज रहेंगे बंद, जानिए क्या है पूरा मामला ?
After the clash between the two sides, Section 144 is in force till August 18, schools and colleges will remain closed, know what is the whole matter?
Panchayat 24 : सोमवार को जहां पूरा देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था। देश के नागरिक देश की आजादी के उपलक्ष में आजादी अमृत महोत्सव के खुमार में डूबा हुआ था, वहीं देश के इस हिस्से में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर शुरू हुए विवाद ने माहौल को गरमा दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जल्द ही हालात को काबू करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। परिस्थितयों को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में आगामी 18 अगस्त तक धारा 144 लगा दी है। स्कूल तथा कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। मामला कनार्टक के शिवमोगा का है। वहीं ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने मेंगलूरू के सुरताल चौराहे का नाम सावरकर के नाम पर रखने वाले एक पोस्टर को भी पुलिस ने हटवा दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कनार्टक के शिवमोगा शहर के अमीर अहमद चौराहे पर हिंदूवादी संगठनों ने देश के स्वतंत्रता के मौके पर वीर सावरकर का पोस्टर लगा दिया। इसका टीपू सूल्तान सेना ने विरोध किया और अपना झंडा लेकर मौके पर पहंच गए। टीपू सुल्तान सेना ने वीर सावरकर के पोस्टर को हटाकर वहां टीपू सुल्तान का पोस्टर लगाने का प्रयास किया। हिन्दूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया। परिणामस्वरूप दोनों पक्ष आने सामने आ गए।
दोनों पक्षों के बीच जमकर झडप हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान एक व्यक्ति को गांधी बाजार में चाकू मार दिया गया। हालांकि पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर सकी है कि चाकूबाजी की घटना पोस्टर विवाद में ही हुई है। घायल को करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं अमीर अहमद चौराहे पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज की। पुलिस ने चौराहे से वीर सावरकार के पोस्टर को हटवा दिया। वहीं, टीपू सुल्तान सेना द्वारा टीपू सुल्तान के पोस्टर को भी नहीं लगने दिया।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शिवमोगा के जिलाधिकारी मंगलवार को भ्रदावती क्षेत्र के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं घटना के विरोध में भाजपा और हिन्दूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इनकी मांग है कि वीर सावरकर का पोस्टर लगाने की अनुमति दी जाए। वहीं सवारवर का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।