जेवर विधानसभा

सिर दर्द बनने से पहले ही यमुना प्राधिकरण ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर, कब्‍जा मुक्‍त कराई करोड़ की जमीन

Even before it became a headache, Yamuna Authority started bulldozing on encroachment, freed land worth crores from encroachment.

Panchayat 24 : यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की टीम ने जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। प्राधिकरण ने भविष्‍य में सिरदर्द बनने से पहले ही 10 करोड़ से अधिक की जमीन को कब्‍जा मुक्‍त करा लिया। इस मौके पर पुलिस, प्रशासन एवं प्राधिकरण की टीमें भी उपस्थित रही।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, जेवर क्षेत्र के गांवों की जमीन का यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण किया गया है। इस क्षेत्र में ही एशिया का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बन रहा है। सोमवार को प्राधिकरण की टीम ओएसडी शैलेन्‍द्र सिंह के नेतृत्‍व में साबौता मुस्‍तफाबाद और रनेहरा गांव पहुंची। दोनों गांवों में लगभग 15 हजार वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर अवैध कब्‍जा करके कालोनी बसाई जा रही थी। प्राधिकरणों के बुलडोजरों ने कई घंटे की कार्रवाई के बार अवैध अतिक्रमण को गिरा दिया। यमुना प्राधिकरण के परियोजना विभाग की ओर से लोगों को लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई लुटाने से बचने की भी अपील की। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण पर भविष्‍य में इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

नोएडा ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण बना सिदर्द

बता दें कि नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में भी बड़ी मात्रा में सरकारी जमीन एवं अधिग्रहित जमीन पर अवैध अतिक्रमण हो चुका है। कई स्‍थानों पर ऐसे हालात बन चुके हैं कि प्राधिकण चाहकर भी इसको हटाने में असमर्थ है।

Related Articles

Back to top button