गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने जिस महिला के शव का किया अंतिम संस्कार, बुलन्दशहर पुलिस ने खोला हत्या का राज ?
Gautam Buddha Nagar police performed the last rites of the woman whose body was murdered by Bulandshahr police.

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बीते 4 जून को मिले शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। उसी महिला की हत्या का बुलन्दशहर पुलिस ने खुलासा किया है। बुलन्दशहर पुलिस के अनुसार महिला की हत्या उसके ही प्रेमी द्वारा की गई थी। फोटों के आधार पर शव की शिनाख्त मृतका के बेटे ने की थी। महिला की शिनाख्त जिला बुलन्दशहर के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी मुनेश देवी के रूप में हुई थी। पुलिस ने एक व्यक्ति को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतका और उसके बीच प्रेम प्रसंग था। बाद में महिला उसके साथ रहने की जिद कर ही थी। वह उसको अपने पास रखना नहीं चाहता था। छुटकारा पाने के लिए उसने ही महिला की गौतम बुद्ध नगर ले जाकर हत्या कर शव को ठिकाने लगाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
जिला बुलन्दशहर के एसपी देहात रोहित मिश्रा के अनुसार बीती 5 जून को गौतम बुद्ध नगर के कासना कोतवाली क्षेत्र के घंघौला गांव के पास एक भूसा से भरे हुए कमरे में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। कासना कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समय अवधि पूरा हो जाने के कारण गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। वहीं, एक युवक ने अपनी महिला की गुमशुदगी की सूचना सलेमपुर कोतवाली में दी। पुलिस ने युवक को गौतम बुद्ध नगर में मिले महिला के शव के फोटो दिखाए गए। फोटों के आधार पर मृतका की पहचान युवक द्वारा अपनी मां मुनेश देवी के रूप में की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस जांच में सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के बिलसूरी गांव निवासी ऋषिपाल नामक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस जांच में पता चला कि ऋषिपाल और मुनेश देवी बीती 4 जून को एक साथ थे। ऋषिपाल की लोकेशन भी मृतका के साथ थी। पुलिस ने ऋषिपाल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के आगे आरोपी अधिक देर तक चुप नहीं रह सका और उसने घटना का खुलासा करते हुए अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतका के संग उसका प्रेम प्रसंग था। बीती 4 जून को वह उसके पास रहने के लिए आई थी। उसने उसको काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। वह वापस लौटना नहीं चाहती थी। हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि ऐसे में उसने मुनेश देवी को ठिकाने लगाने का विचार किया। वह उसको अपने साथ लेकर गौतम बुद्ध नगर के कासना कोतवाली क्षेत्र के घंघौला गांव ले गया। वहां उसकी हत्या कर शव को भूसे के कमरे में छिपा दिया।