उत्तर प्रदेशनोएडा जोनयमुना प्राधिकरण

दर्दनाक : यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर कार सवर 7 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर, कटर से कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया

Traumatic: 7 people killed in car ride on Yamuna Expressway, condition of 2 critical, injured were pulled out after cutting the car with a cutter

Panchayat 24 : यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्‍चे डड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्‍त कार को कटर से काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला और करीब के अस्‍पताल मेंं भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिकित्‍सकों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्‍हें हायर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतकों में 3 पुरूष 3 महिलाएं और 1 बच्‍चा शामिल है। घटना मथुरा जिले के नौझील क्षेत्र की है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार हरदोई जिले के सण्‍डीला स्थित बहादुरपुर निवासी परिवार के सदस्‍य राजेश, लल्लू, श्रीगोपाल, संजय, निशा, छुटकी, नंदनी, धीरज  (6) और कृष (3) वैगेनार कार में सवार होकर नोएडा की ओर जा रहे थे। नौझील के पास पहुंचते ही कार हादसे का शिकार हो गई। अभी यह पता नहीं चल सका है कि कार को किसी वाहन ने टक्‍कर मारी है अथवा कार किसी अन्‍य वाहन से टकराई है। बताया गया है कि राजेश, श्रीगोपाल और संजय सगे भाई हैं। दर्दनाक हादसे में अभी मृतकों और घायलों के नामों की पुष्टि नहीं हो सकी है। हादसे के बाद सभी घायल काफी देर तक घटनास्‍थल पर ही क्षतिग्रस्‍त कार में फंसे हुए तडपते रहे। वहां से गुजर रहे राहगीर ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक्‍सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटैज की मदद ले रही है।

Related Articles

Back to top button