किसानों के लिए शुभ संकेत : जुनपत गांव के 30 किसानों के भूखंडों का ड्रा संपन्न, अन्य गांवों किसानों के लिए जगी उम्मीद
Good sign for farmers: Draw of plots of 30 farmers of Junpat village completed, hope rises for farmers of other villages

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही है। प्राधिकरण ने जुनपत गांव के 30 किसानों के बीच समान आकार के भूखंडों का ड्रा संपन्न कराया है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी किसानों को आवंटन पत्र जारी कर लीज डीड कराई जाएगी। इसके बाद लंबे समय से अपने भूखंडों की मांग कर रहे किसानों के लिए उम्मीदें जगी हैं। वहीं प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार भी इस बात को दोहरा रहे हैं कि जल्द ही दूसरे गांवों के किसानों को भी आबादी के भूखंड आवंटित किए जाएंगे।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि अधिग्रहण की एवज में किसानों को विकसित भूखंड उपलब्ध कराए जाते हैं। कई गांवों के किसानों को अभी तक आबादी के यह भूखंड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। किसान भूखंडों की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करते रहे हैं। लंबे समय बाद जुनपत गांव के किसानों का यह इंतजार समाप्त हो गया। प्राधिकरण ने जुनपत गांव के किसानों के बीच समान आकार के भूखंडों का ड्रा आयोजित किया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर बनी समिति ने ड्रॉ की प्रक्रिया को संपन्न कराया। यह आयोजन प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। लगभग एक घंटे चली इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पूरे ड्रा की वीडियोग्राफी की गई। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार जुनपत के ही कुछ एकल आकार वाले भूखंड भी किसानों को शीघ्र आवंटित किए जाने हैं, इसकी भी प्रक्रिया चल रही है।
विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व अन्य अधिकारियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बहुत पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाते हुए किसानों के लिए 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों का ड्रॉ संपन्न कराया गया है। उन्होंने सभी पात्र किसानों को आबादी भूखंड दिए जाने का आश्वासन दिया।इस दौरान एमएलसी श्रीचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी सहित प्राधिकरण के भूखंड ड्रा समिति के अध्यक्ष एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, समिति के सदस्य सुनील कुमार सिंह, ओएसडी हिमांशु वर्मा, एसडीएम व 6 प्रतिशत आबादी विभाग के प्रभारी जितेंद्र गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, मैनेजर प्रमोद कुमार और एसडीएम संबंधित विभागों के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।