बंद मकानों की रेकी के बाद करते थे चोरी, पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद
They used to steal after reconnaissance of closed houses, police arrested 5 members of the gang, recovered a huge amount of goods
Panchayat24 : नोएडा थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बंद मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई कई कीमती धातुओं सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार सोमवार को पुलिस महामाया बालिका इंटर कॉलेज के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक आई-20 तथा सेंट्रो कार आती हुई दिखाई दी। जांच में पुलिस को शक हुआ। तलाशी के दौरान पुलिस को कार से गाडियों की नम्बर प्लेट तथा कुछ संदिग् सामान बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ में पता चला कि यह शहर में चोरी की वारदातों को अंजजाम देने वाले गिरोह के सदस्य हैं। आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र सिंह (49) जिला बुलन्दशहर, हाल पता जहाँगीर गौतमबुद्व नगर, विक्रान्त उर्फ छोटू (32) एवं नकुल कुमार (22) जिला हापुड, राहुल (24) और सतीश वर्मा (49) जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई। आरोपियों पर लगभग 22 मुकदमें दर्ज हैं।
आरोपियों से बरामदगी
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 01 गले का हार, 03 मंगल सूत्र तिकला, 02 गले की चैन, 02 अँगूठी जेन्ट्स, 03 अँगूठी लेडीज, 06 बीज वाली गले की कंठी, 03 जोडी कानों के टॉप्स बडे, 02 जोडी कानों के टॉप्स छोटे, 01 जोडी कानों के झाले, 01 लॉकेट जेन्ट्स , 01 लॉकेट बच्चे का, 01 लॉन्ग नथनी की, 01 चैन नथनी की, 03 जोडी कुण्डल कानों, 02 चूडी लेडीज समस्त पीली धातु, 05 सिक्के सफेद धातु, 01 जोडी पाजेब सफेद धातु, 02 टॉप्स छोटे सफेद धातू, 03 कलाई घडी तथा 03 अवैध तमंचा देशी .315 बोर, 03 कारतूस जिन्दा .315 बोर, व 34000/- रूपये नगद , एक डिजिटल तराजू मेड इन चाईन, चार नम्बर प्लेट नम्बर लिखी हुई, दो नम्बर प्लेट बिना नम्बर के, व अलफाबेट व न्यूमरिक, एक पेचकस, दो लोहे की रोड तथा घटना में प्रयुक्त 01 कार बरामद व 01 कार सीजशुदा बरामद हुई।