ग्रेटर नोएडा जोन

डबल मर्डर : पूर्व भाजपा विधायक के दो भाईयों की गोली मारकर हत्‍या

Double Murder: Two brothers of former BJP MLA shot dead

Panchayat24.com : बिहार की राजधानी पटना मंगलवार देर शाम दो सगे भाईयों के मर्डर से दहल गई। दोनों भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के सगे भाई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हैा पुलिस घटनास्‍थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस मामले को गैंगवार या फिर आपसी रंजिश का परिणाम मान रही है। मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देर शाम चितरंजन शर्मा के सगे भाई शंभू सिंह और गौतम सिंह काम खत्‍म कर विजय नगर अपने घर जा रहे थे। हनुमान नगर पहुंंते ही बाइक सवार बदमाशों ने दोनों पर गोलियां बरसा दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक चार्टेड अकाउंटेंट और दूसरे को पत्रकार बताया जा रहा है।

चितरंजन शर्मा परिवार के चार लोगों की हो चुकी है हत्‍या

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चितरंजन शर्मा के एक परिवार के सदस्‍य और  दूसरे रिश्‍ते में चाचा लगने वाले शख्‍श की अप्रैल के महीने में हत्‍या कर दी गई थी। रिश्‍ते में चाचा लगने वाला व्‍यक्ति पेशे से होटल व्‍यवसायी थे। हमलावरों ने होटल के कमरे में सो रहे इस शख्‍श की गोली मारकर हत्‍या की थी।

कौन है चितरंजन सिंह ?

जिन दो लोगों की हत्‍या की गई है, उनके भाई चितरंजन शर्मा का नाता  पांडव गिरोह से रहा है। बाद में वह राजनीति में आ गए। चितरंजन सिंह भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी रहे हैं। पटना के एसएसपी का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। परिजनों को कुछ लोगों पर शक है। पुलिस परिजनों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। वहीं हमलावरों की तलाश की जा रही है।

जमीनी रंजिश में हुई हत्‍या ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चितरंजन शर्मा और संजय सिंह नामक व्‍यक्ति के बीच जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। बताया जाता है कि वर्तमान में संजय सिंह भी उसी गिरोह से सम्‍बन्‍ध रखते हैं जिससे कभी राजनीति में आने से पूर्व चितरंजन शर्मा रखते थे। अब तक दोनों पक्षों के बीच लगभग एक दर्जन मौतें हो चुकी हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button