ग्रेटर नोएडा जोन
संदिग्ध हालत में मौत : कम्पनी में मिला सुरक्षाकर्मी का शव, हत्या की आशंका
Death in suspicious condition: dead body found in company, suspected of murder
Panchayat24.com : नोएडा स्थित एक कम्पनी में संदिग्ध हालत में सुरक्षाकर्मी का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम मे लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि कम्पनी के ही कुछ होग हत्या की भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं। मामला फेस-2 थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, फेस-दो औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कम्पनी में प्रवीण पांडे (42) सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करता था। रोजाना की तरह प्रवीण बुधवार को भी करीब 8 बजे कम्पनी आया था। वीरवार सुबह उसका जब कम्पनी के अन्य कर्मचारी कम्पनी पहुंचे तो उन्होंने प्रवीण का शव मौके पर देखा। इसकी सूचना कम्पनी प्रबंधन को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। हालांकि पुलिस कंपनी प्रबंधन सहित अन्य कर्मचारियों से मामले के मृतक के शशरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। पीडित परिजनों को सूचना दे दी गई है। हालांकि अभी तक पीडित परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।