ग्रेटर नोएडा जोन

बीमार बेटी को उपचार के लिए दिल्‍ली एम्‍स ले जा रहे पति-पत्‍नी हुए सड़क हादसे का शिकार, पत्‍नी की मौत, बाप और बेटी घायल

Husband and wife, who were taking their sick daughter to Delhi AIIMS for treatment, became victims of a road accident, wife died, father and daughter injured.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार पति-पत्‍नी को एक ट्रिपर ने टक्‍कर मार दी। बाइक सवार पति-पत्‍नी अपनी दो साल की मासूम बेटी कोउपचार के लिए दिल्‍ली एम्‍स अस्‍पताल ले जा रहे थे। हादसे में पति-पत्‍नी और मासूम बच्‍ची घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां  चिकित्‍सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी ट्रिपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार जारचा दादरी क्षेत्र के वीरपुरा गांव निवासी मोहित कुमार परिवार के साथ वीरपुरा गांव में रहते हैं। उनकी दो साल की बेटी मिस्‍का का दिल्‍ली के एम्‍स में उपचार चल रहा है। मंगलवार सुबह मोहित अपनी पत्‍नी और बेटी मिस्‍का को बाइक पर लेकर दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल लेकर जा रहे थे। रास्‍ते में शाहपुर गांव के पास पहुंचे ही सामने से आ रहे टाटा ट्रिपर ने बाइक को टक्‍कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्‍नी और बेटी घायल हो गए। राखी को गंभीर चोट आई। घायलों को उपचार के लिए दादरी स्थित एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां रखी की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार महिला के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मनीष और उसकी बेटी का उपचार चल रहा है। फरार आरोपी ट्रिपर चालक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button