ई-रिक्शा से टच हो गई कार, महिला ने तोड़ी मर्यादा की सारी हदें, ई-रिक्शा चालक को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल
Car touched by e-rickshaw, woman broke all limits, beat e-rickshaw driver on middle road, video viral
Panchayat24 : नोएडा में सड़क पर एक कार से ई-रिक्शा टच होने पर एक महिला ने मर्यादा की सारी हदें तोड़ दी। महिला ने बीच सड़क पर ई-रिक्शा चालक को जमकर पीटा। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियों का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। मामला फेस-2 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बंगाल का रहने वाला मिथुन चौधरी परिवार सहित सेक्टर-82 में रहता है। वह नोएडा में ई-रिक्शा चलाता है। बीते गुरूवार को वह सेक्टर-110 में ई-रिक्शा लेकर पहुंचा था। तभी उसकी ई-रिक्शा एक कार से टच हो गई। इस पर कार सवार महिला आग बबूला हो गई। महिला ने ई-रिक्शा चालक को भद्दी गालियां दी। बीच सड़क पर ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं पीडित ई-रिक्शा चालक की जेब से पैसे और मोबाइल निकाल लिया। आरोपी महिला चालक पर ई-रिक्शा की चाबी देने के लिए भी दबाव बना रही थी। चाबी नहीं देने पर उसने फिर से पीडित चालक को पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला की पहचान किरण चौधरी निवासी सेक्टर-110 के रूप में हुई है।