जब एक चूहे ने दादरी क्षेत्र के लाखों लोगों की नींद कर दी हराम, क्षेत्र में मच गया त्राहिमाम, जानिए क्या है पूरा मामला ?
When a rat disturbed the sleep of lakhs of people of Dadri area, there was chaos in the area, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र के लाखों लोगों को दो दिन पूर्व एक अजब गजब परेशानी का सामना करना पड़ा। देर रात तक लोग बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण सो नहीं सके। लोग एक दूसरे से फोन करके समस्या के बारे में पूछ रहे थे। गर्मी और उमस लोगों की परेशानी को और अधिक बढ़ा रही थी। परिणामस्वरूप लोगों को घरों से बाहर आकर समय गुजारना पड़ा। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोग त्राहिमाम कर रहे थे। आधी रात के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी करने पर पता चला कि इस पूरी समस्या को पैदा करने वाला कोई और नहीं बल्कि एक चूहा था।
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल, दादरी क्षेत्र के चिटेहरा बिजलीघर से दादरी नगर के जीटी रोड़, अयोध्यागंज, नईआबादी, मिहिरभोज कॉलोनी, तुलसी विहार, अयोध्यागंज, गुर्जर कॉलोनी, जारचा रोड, गढ़ी गांव तथा आसपास की कॉलोनियों के साथ चिटेहरा, पल्ला, कटैहरा, के साथ दादरी देहात के कई गांव और छोटी बड़ी लगभग एक दर्जन से अधिक औद्योगिक इकाईयों के लिए बिजली आपूर्ति की जाती है। बीते 14 अगस्त को रात 9 बजे अचानक चिटेहरा बिजलीघर से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। शुरूआत में लोगों ने इसको एक सामान्य प्रक्रिया माना। जब बिजली आपूर्ति काफी देर तक शुरू नहीं हुई तो लोगों की परेशानी बढ़ने लगी। अत्याधिक गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी को अत्याधिक बढ़ा दिया। जैसे जैसे बिजली आपूर्ति शुरू होने में देर हो रही थी, लोगों का घर में गर्मी और उसम से बुरा हाल हो रहा था। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लोग घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आने शुरू हो गए थे। लोग बिजली आपूर्ति के बाधित होने के कारणों को जानने के लिए बिजलीघर पर संपर्क कर रहे थे। कुछ लोग बिजलीघर भी पहुंच गए थे। बिजली आपूर्ति बाधित होने का कारण जानकर लोग आश्चर्यचकित हो गए। बिजलीघर पहुंचे लोगों को बिजली विभाग के लोगों ने बताया कि एक चूहे के कारण पूरे क्षेत्र को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के कर्मचारी समस्या समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। देर रात लगभग 1:30 बजे बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी जिसके बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
कैसे एक चूहा बिजली विभाग के लिए बन गया सिरदर्द ?
चिटेहरा बिजलीघर के जेई ने बताया कि 14 अगस्त की रात लगभग 9 बजे एक चूहा बिजलीघर में घुस गया था। चूहे ने बिजली आपूर्ति करने वाली मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिससे मशीन में शॉर्ट सर्किट के कारण जोरदार धमाका हुआ था। इसके बाद पूरे बिजलीघर से होने वाली बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी।

बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए रात को ही बिजली विभाग के कर्मचारियों को काम पर लगाया गया था। इस दौरान बिजलीघर से संचालित 9 फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। लगभग 12 बजे बिजली आपूर्ति को शुरू किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। धमाके के साथ दोबारा कर्मचारियों ने फॉल्ट को तलाशकर ठीक किया। इसके बाद लगभग एक बजे के आसपास बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।