जिले में 10 घंटों में हुई दो मुठभेड़ : कहीं अवैध हथियारों का तस्कर, कहीं प्रेमिका पर तेजाब डालने वाला हुआ पुलिस की गोली से घायल
Two encounters in the district in 10 hours: Somewhere illegal arms smuggler, somewhere injured by police bullets who poured acid on girlfriend
Panchayat24 : जिले में नोएडा पुलिस की पिछले महज 10 घंटों में दो बार बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से कहीं, लुटेरा तथा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला घायल हो गया तो कहीं प्रेमिका पर तेजाब डालकर बुरी तरह झुलसाने वाला आरोपी पुलिस की गोली का निशाना बन गया। घायल अवस्था में आरोपियों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार आरोपी खतरे से बाहर हैं। पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही हे। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लूट और अवैध हथियारों के तस्कर को लगी गोली
सेक्टर-58 पुलिस के अनुसार क्षेत्र में गश्त, जांच एवं तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को बीते गुरूवार एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी को जांच के लिए रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी की पहचान उमर दराज निवासी जिला हापुड़ के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार बाइक बिसरख क्षेत्र से चोरी की गई हे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिला। नोएडा, बिसरख और हापुड़ में कई मामले दर्ज हैं। वह लूट और अवैध हथियारों की तस्करी में करता था।
बदला लेने के लिए डाला था प्रेमिका पर तेजाब, पुलिस की गोली से हुआ घायल
वहीं, नोएडा के ही थाना फेस-3 में पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक बाइक सवार को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा। पुलिस ने उसका पीछा किया। युवक को शक हो गया और उसने फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने भी उसका पीछा किया। पुलिस टीम से चारों और से फंसता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान विकास निवासी जिला बदायूं के रूप में हुई है। उसके कब्जे से पुलिस ने तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है। डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चन्दर के अनुसार आरोपी ने ममूरा निवासी एक युवती पर तेजाब डालकर झुलसा दिया था। पीडिता को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पीडिता के साथ तीन साल मुम्बई में रहा था। वहां दोनों ने कोर्ट मेरिज भी की थी। इसके बाद वह नोएडा आ गई और किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी।