सेंट्रल नोएडा जोन

रूपयों के लालच में अपने ही बुने जाल में फंसकर पहुंच गए जेल, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Due to greed for money, he got trapped in his own web and landed in jail. Know what the whole matter is?

Panchayat 24 : लालच में हमेशा आदमी अपने ही पैर पर कुल्‍हाड़ी दे मारता है। जब गलती का एहसास होता है, काफी देर हो चुकी होती है। कुछ ऐसा ही एक मामला सेंट्रल नोएडा में सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने रूपयों के लालच में झूठी लूट की कहानी बनाई। पुलिस को मामले की सूचना दे दी। झूठ के पैर छोटे होते हैं। पुलिस मामले को जल्‍द ही समझ गई। पुलिस ने साजिश में सामिल तीन लोगों को दबोच लिया। उनके कब्‍जे से लूट की पूरी रकम को भी बरामद कर लिया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामला फेज-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया के अनुसार अशोक कुमार व सुनील कुमार पाण्डेय अपने बाइक पर सवार होकर अपने मालिक की 38 लाख 50 हजार रूपये का पैमेन्ट एक बैंग में लेकर दिल्ली से परीचौक नोएडा हाईवे के रास्‍ते होते हुए जा रहे थे। उन्‍हें किसी को इस रकम को देना था। इतना रकम देखकर इनके मन में लालच आ गया था। इन लोगो ने अपने साथी सिकन्दर को इस बारे में बताया। उन्‍होंने इस रकम को हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी बनाई। सिकन्‍दर भी राजी हो गया। तीनो नें साथ मिलकर अपने मालिक के पैसे को गबन किये और पुलिस व मालिक को लूट की झूठी सूचना दे दी गयी थी।

योजना के अनुसार आरोपियों द्वारा सेक्टर-93 कट हाईवे पर पैसो से भरा हुआ बैंग सिंकन्दर को दे दिया था।  आगे चलकर पैसो के लूट की झूठी सूचना पुलिस व मालिक को दे दी। आरोपी सिकन्दर फर्जी नम्बर प्लेट की स्कूटी से पैसे लेकर बायोड्राइवरसिटी पार्क चला गया था। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने लूट की सूचना देने वाले दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उनके बयानों में लगातार बदलाव और विरोधाभाष दिख रहा था। पुलिस को शक हो गया।

SWAT टीम, थाना फेस-2 पुलिस व सीडीटी टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता व आस-पास के कैमरों को चेक किया। जांच में लूट की सूचना झूठी पाई गई। पुलिस ने बुधवार को आरोपी अशोक कुमार, सुनील कुमार पाण्डेय और सिकन्दर को बायोडायवर्सिटी पार्क गेट नं0-01 के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 38 लाख 50 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 1 स्कूटी फर्जी नम्बर प्लेट और एक मोटरइसाइकिल बरामद हुई है।

Related Articles

Back to top button