सुन्दर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य की एक करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त, जानिए किस गांव का रहने वाला है आरोपी ?
Property worth more than one crore of an active member of Sundar Bhati gang seized, know which village the accused hails from?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जेवर पुलिस ने सुन्दर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य की एक करोड़ से अधिक की सम्पत्ति को जब्त कर लिया है। जब्तीकरण की यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई है। पुलिस कमिश्नर द्वारा दादरी तहसील के तहसीलदार को इस सम्पत्ति का रिसीवर नियुक्त किया गया है। यह सम्पत्ति दादरी तहसीलदार की देख रेख में रहेगी।
क्या है पूरा मामला ?
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जेवर पुलिस ने जारचा कोतवाली क्षेत्र के वीरपुरा गांव निवासी नरेश तेवतिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसकी 1 करोड़, 7 लाख 85 हजार 2 सौ रूपया कीमत की अचल संपत्ति को जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार नरेश तेवतिया कुख्या सुन्दर भाटी, अनिल भाटी गिरोह का सक्रिय सदस्य है। यह गिरोह पुलिस रिकार्ड में आईएस-11 के नाम से दर्ज है। नरेश तेवतिया के खिलाफ कासना कोतवाली पर दर्ज मामले में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी नरेश तेवतिया ने यह सम्पत्ति अपराधिक गतिविधियों से अर्जित की है। उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप (निवारण) 1986 से सम्बन्धित विवेचना जेवर कोतवाली प्रभारी द्वारा सम्पादित की जा रही थी। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि अपराध पर नियंत्रण करने के लिए अपराधियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।