सेंट्रल नोएडा जोन

नोएडा में प्‍लॉट की नींव खोदते समय मकान की दीवार गिरने से तीन घायल, एक की मौत

Three injured and one dead when a wall of a house collapsed while digging the foundation of a plot in Noida

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन के बहलोलपुर गांव में एक खाली प्‍लाॅट की नींव खोदते समय बराबर के मकान की दीवार गिरने से चार लोग मलबे में दब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक अन्‍य व्‍यक्ति को चिकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए प्‍लॉट मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला सेक्‍टर-63 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्‍थी के अनुसार सेक्‍टर-63 कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत स्थित बेहलोलपुर गांव में हनुमानमंदिर के पास एक खाली प्‍लॉट की नींव की खुदाई चल रही थी। इस दौरान पास के ही एक मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में नींव खोद रहे चार मजदूर मलबे में दब गए। सूचना पाकर पुलिस और राहत एवं बचाव टीम ने सभी घायलों को कड़ी मशक्‍कत के बाद मलबे से निकालया। घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान कालू (35) और प्रशांत निवासी बेहलोलपुर नोएडा, मायाराम (22) निवासी खोड़ा गाजियाबाद और जितेन्‍द्र (22) निवासी जिला अंबेडकर नगर के रूप में हुई। उपचार के दौरान चिकित्‍सकों ने जितेन्‍द्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दो पीडित पक्ष की तहरीर पर प्‍लॉट मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button