सेंट्रल नोएडा जोन

कमिशन देकर काले धन को सफेद बनाने का खेल करने वाले चार गिरफ्तार, राजस्‍थान के बड़े अधिकारी का करीबी बताते थे

Four arrested for converting black money into white by paying commission, used to claim to be close to a senior officer of Rajasthan

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन ने कमिशन देकर काले धन को सफेद बनाने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पढ़ाई कर रहे थे। सभी आरोपी 25 से लेकर 28 साल के बीच हैं। पुलिस ने इनके कब्‍जे से 6 मोबाइल और एक कार बरामद की है। पुलिस आरोपियों द्वारा ठगे गए लोगों का पता लगा रहे हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामला फेज-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फेज-2 कोतवाली पुलिस को एक व्‍यक्ति ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी एवं ठगी की जानकारी दी। ठगी करने वाले गिरोह ने पीडित को बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया। उससे कहा कि वह पांच करोड़ रूपये उसके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। पीडित से कहा गया कि वह साढे चार करोड़ रूपये उनके खाते में लौटा देगा। 50 लाख रूपये उसको कमिशन बच जाएगा। पीडित ने उनकी बात मान ली और ठगी का शिकार हो गया। पुलिस ने इन्‍हें नोएडा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर सेक्‍टर-88 से गिरफ्तार किया है।

करोड़ों के लेनदेन की बात करते थे आरोपी 

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्‍थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भोले भाले लोगों के सामने करोड़े के लेनदेन की बात बड़ी सहजता से करते थे। इससे वह लोगों के मन में बड़े कमिशन के सपने दिखाते थे। उनके व्‍यवहार तथा बातचीत से लोग उनके जाल में फंस जाते थे। आरोपी लोगों से इस तरह से बातचीत करते थे कि वह उनके साथ कोई धोखेबाजी नहीं करेंगे। पीडित के मोबाइल में आरोपियों को वाइस रिकार्डिंग भी मिली है।

राजस्‍थान के बड़े अधिकारी का करीबत बताकर लोगों पर जमाते थे प्रभाव

डीसीपी के अनुसार आरोपी खुद को राजस्‍थान के एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी का करीबी बताकर लोगों पर अपना प्रभाव जमाते थे। उन्‍होंने राजस्‍थान के इस बड़े प्रशासनिक अधिकारी का एक पहचान पत्र भी बनवा लिया था। आरोपी व्‍यापारियों एवं कारोबारियों को अपना निशाना बनाते थे। आरोपी व्‍यापारियों एवं कारोबारियों को अपना निशाना बनाने के लिए सोाशल मीडिया के माध्‍यम से प्राप्‍त करते थे। कई बार व्‍यक्तिगत नंबर और डार्क नेट के माध्‍यम से प्राप्‍त कर लेते थे। लोगों की सोशल प्रोफाइल के माध्‍यम से यह बड़ी आसानी से पता कर लेते थे कि इनका आसानी से शिकार कौन बन सकता है।

आरोपी राजस्‍थान और हिमाचल के रहने वाले हैं

पुसिस के अनुसार ठगी का गोरखधंधा करने वाले आरोपी राजस्‍थान और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। इनकी पहचान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निवासी अक्षय, राजस्‍थान के जयपुर निवासी शिवसागर, रोहित और प्रतीक के रूप में हुई है। सभी आरोपी उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त हैं।

Related Articles

Back to top button