चुनावी तैयारियां : गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर अनिल शिशौदिया होंगे प्रभारी, प्रणीत भाटी संभालेंगे लोकसभा संयोजक का कार्यभार
Election preparations: Anil Shishoudia will be in-charge of Gautam Buddha Nagar Lok Sabha seat, Praneet Bhati will take charge of Lok Sabha convenor.

Panchayat 24 : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों को गति देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी 14 लोकसभा सीटों के लिए लोकसभा प्रभारी और लोकसभा संयोजकों की घोषणा कर दी है। गौतम बुद्ध नगर पर पार्टी ने बुलन्दशहर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल शिशौदिया को लोकसभा प्रभारी बनाया है। वहीं, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष, अनुभवी और वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रणीत भाटी को लोकसभा संयोजक बनाया है।
इसके अतिरिक्त पार्टी ने बुलन्दशहर लोकसभा सीट पर जयपाल सिंह व्यस्त को लोकसभा प्रभारी और देवेन्द्र लोधी को लोकसभा संयोजक, रामपुर सीट पर हरि सिंह ढिल्लो को लोकसभा प्रभारी और सुरेश गंगवार को लोकसभा संयोजक बनाया है। लोकसभा सीट के लिए संजीव वालिया और कमल दत्त शर्मा क्रमश: लोकसभा प्रभारी और लोकसभा संयोजक की जिम्मेवारी सौंपी है। वहीं, डॉ अशोक नागर को लोकसभा प्रभारी और जितेन्द्र सतवई को लोकसभा संयोजक बनाया गया है। मुजफ्फर नगर लोकसभा सीट पर नीरज शर्मा और देवव्रत त्यागी को लोकसभा प्रभारी और लोकसभा संयोजक के नाम की घोषणा की है। कैराना लोकसभा सीट पर डॉ मनोज सिवाच को लोकसभा प्रभारी और प्रमोद सैनी अट्टा को लोकसभा संयोजक बनाया है। मुदादाबाद सीट पर अशोक पाल और विशेष गुप्ता, संभल लोकसभा सीट पर राकेश सिंह और पंकज गुप्ता, अमरोहा लोकसभा सीट पर राजीव शिशौदिया और बृजेश चोधरी, नगीना लोकसभा सीट पर गोपाल अंजान और महेन्द्र धनौरिया, सहारनपुर लोकसभा सीट पर नवाब सिंह नागर और बिजेन्द्र कश्यप को क्रमश: लोकसभा प्रभारी और लोकसभा संयोजक बनाया गया है। इसके अतिरिक्त बिजनौर लोकसभा सीट पर सुनील भराला को लोकसभा प्रभारी और कमलेश सैनी को लोकसभा संयोजक बनाया गया है।