
Panchayat 24 : बुलन्दशहर जिले के सिकन्द्रबाद कस्बे से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर आ रही है। यहां से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए सिकन्द्रबाद नगरपालिका ने एक नियम बनाया है। इस नियम का पालन वाहन चालकों को करना पड़ेगा। यदि आप लोगों का भी सिकन्द्राबाद आना जाना होता है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। इस खबर को जरूर पढ़े अन्यथा अपको पछताना पड़ सकता है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सिकन्द्राबाद कस्बे के बीच से होकर पुराना जीटी रोड़ गुजरता है। इस मार्ग पर वाहनों का अत्याधिक दबाव होने के कारण कस्बे में ट्रेफिक की समस्या लगातार बनी होती है। जाम की समस को समाप्त करने के लिए एनएचएआई ने सिकन्द्राबाद कस्बे के बाहर से बाइपास का निर्माण किया है। बाइपास के निर्माण के बाद कस्बे लंबे रूट के वाहन सिकन्द्राबाद कस्बे में प्रवेश नहीं करते हैं। इसके बावजूद अधिकांश भारी वाहन बाइपास पर लंबी दूरी तय करने की अपेक्षा सिकन्द्राबाद कस्बे के बीच से होकर गुजरते हैं। इससे सिकन्द्राबाद कस्बे में एक बार फिर ट्रेफिक की समस्या पैदा हो गई है। ऐसे में इस मार्ग पर स्थित एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों, स्कूलों, अस्पतालों और बाजार में आने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। वहीं, वाहन चालकों को भी जाम में फंसे रहना पड़ता है। इससे समय, ईंधन और धन की खपत होती है।
ऐसे में सिकन्द्राबाद नगरपालिका ने ट्रेफिक की समस्या से निजात पाने के लिए नगर के पुराने जीटी रोड से भारी वाहन के गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया है। नगरपालिका कस्बे के बीच से भारी री वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए पुराने जीटी रोड पर हाइट गेज बैरियर लगवाएगी। सिकंदराबाद-बुलंदशहर मार्ग को गुलावठी रोड से जोड़ने वाले करीब दो किलोमीटर लंबे पुराने जीटी रोड का पालिका करीब चार करोड़ की लागत से निर्माण करवा रही है।