हाईवे पर बने ढाबों और होटलों पर बेचते थे जहर देकर मारे गए पशुओं का मांस, 8 कुंतल मांस के साथ दो गिरफ्तार
Meat of poisoned animals was sold at dhabas and hotels on the highway, two arrested with 8 quintals of meat.

Panchayat 24 : बहुत से लोग हाईवे पर बने होटलों और ढाबों पर ठहरकर भोजन करते हैं। लेकिन ऐसे लोगों के लिए चौंकाने वाली खबर है। विशेषकर मांसाहार करने वाले लोगों के लिए। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो हाइवे पर बने ढाबों और होटलों पर बेहद खतरनाक किस्म का मांस बेचता था। यह मांस जहरीला होता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले पशुओं को जहर देकर मारते थे। इसके बाद मांस को हाईवे पर बने होटलों, ढाबों और बाजार में बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों क खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस नामजद पांच अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला हापुड़ नगर कोतवाली का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार हापुड़ जिले में नगर कोतवली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गाडियों में अवैध रूप से चोरी छिपे भारी मात्रा में मांस बेचने के लिए लाया जा रहा है। पुलिस ने रामपुर रोड़ पर वाहनों की जांच एवं तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को दो गाडि़या आती हुई दिखाई दी। पुलिसने गाडियों को रूकने का इशारा किया। तभी गाडियों से फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों गाडि़यों को घेर लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर दो आरोपियों को दबोच लिया जबकि पांच से छ: आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित निवासी मेरठ और शाकिब निवासी अमरोहा के रूप में हुई है। पुलिस फरार आरोपियों की लाश कर रही है। पुलिस ने दोनों गाडियों को पकड़ लिया है। गाडियों में लदे आठ कुंतल मांस, पशु कांटने के उपकरण, तमंचा और जिंदा कारसतूस को भी जब्त कर लिया है।