दादरी विधानसभा
हादसे का शिकार हो गया छोटा हाथी, चालक घायल
The small elephant became the victim of the accident, the driver injured
Panchayat24 : दादरी बाइपास पर एक छोटा हाथी टैंपों हादसे का शिकार हो गया। पुलिस के अनुसार टायर फटने से हुआ और टैंपो सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडित को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। मामला दादरी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह छोटा हाथी टैंपों सिकन्द्राबाद से दिल्ली के लिए जा रहा था। टैंपों में जीहंस की पैंट भरी हुई थी। दादरी बाइपास पर जारचा अण्डरपास के निकट पहुंचते ही टैंपों का टायर फट गया, जिससे टैंपों अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में टैंपों चालक उमाशंकर निवासी जिला अमेठी घायल हो गया। पुलिस ने टैंपों को सड़क किनारे कराकर यातायात को सुचारू किया।