ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सौगात : रोजा याकूबपुर के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बनाएगा आयुर्वेदा पार्क, तीन अन्य पार्क भी बनेंगे खास
Gift to Greater Noida West: Greater Noida Authority will build Ayurveda Park near Roza Yakubpur, three other parks will also be made special

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जल्द ही बड़ी सौगात देने जा रहा है। यहां रोजा याकूबपुर के पास प्राधिकरण आयूर्वेदा पार्क बनाएगा। इस पार्क में भारत की पुरानी चिकित्सा पद्धति से जुड़े सभी पहलुओं को उभारा जाएगा। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण तीन अन्य पार्कों भी खास बनाने जा रहा है। इन चारों पार्कों को विशेष थीम बनाकर विकसित किया जाएगा। बृहस्पतिवार को पांच कंपनियों ने इन पार्कों के लिए प्रस्तुतिकरण दिया। बृहस्पतिवार को प्रेजेंटेशन के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक, महाप्रबंधक वित्त विनोद कुमार, महाप्रबंधक नियोजन लीनू सहगल, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एके सिंह, प्रभारी उद्यान नथौली सिंह, सहायक निदेशक बुद्ध विलास और सहायक मैनेजर गौरव बघेल सहित तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की इच्छा है कि शहर में थीम आधारित कुछ अच्छे पार्क विकसित किए जाएं। इसके लिए फिलहाल चार पार्कों को चिन्हित किया गया है। इनमें सिटी पार्क(सम्राट मिहिर भोज पार्क), चिल्ड्रेन पार्क और रोजा याकूबपुर के पास बनने वाला आयुर्वेद पार्क और डी पार्कों का नाम शामि है। सिटी पार्क और ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित डी पार्क को एक खास थीम पर बनाने की योजना है। इन दोनों ही पार्कों में रोजाना बड़ी तादात में लोग सैर-सपाटा के लिए आते हैं। उनको बड़ी सौगात मिल जाएगी।
वहीं ओमीक्रॉन वन में चिल्ड्रेन पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा और रोजा याकूबपुर के पास आयुर्वेद पार्क बनाया जाएग। इस प्रोजेक्ट को अमली-जामा पहनाने के लिए सीईओ के निर्देश पर एक कमेटी एसीईओ आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में बनाई गई, जिसमें एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह भी बतौर सदस्य शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में प्राधिकरण के उद्यान विभाग की एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट निकाल कर इच्छुक कंपनियों से आवेदन मांगा था। इन कंपनियों की तरफ से बृहस्पतिवार को एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया। इन कंपनियों की तरफ से काफी आकर्षक डिजाइन प्रस्तुत की गई है। प्राधिकरण अब इन कंपनियों के प्रस्तुतिकरण के आधार पर डिजाइन और दरें तय कर बिड डॉक्यूमेंट बनाकर टेंडर निकालेगा। चयनित कंपनियां इन पार्कों को नई थीम पर विकसित करेंगी। इससे ग्रेटर नोएडावासियों को थीम पार्क का तोहफा जल्द मिलने की उम्मीद है।